May 19, 2024 : 5:56 PM
Breaking News
बिज़नेस

SBI और ICICI बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में की कटौती, बचत पर कम मिलेगा रिटर्न

  • चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने दूसरी बार बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती की है
  • ICICI बैंक ने भी बचत खाते पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 02:38 PM IST

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। एसबीआई बचत खातें पर सालाना ब्याज दर 0.05 फीसदी घटकर 2.70 फीसदी पर आ गई है। नई दरें 31 मई से लागू हो गई हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने भी बचत खाते पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 4 जून से लागू होंगी। इससे पहले एसबीआई ने अप्रैल महीने में ही बचत खाते पर मिलते वाले ब्याज में 0.25 फीसदी की कटौती की थी।

आईसीआईसीआई बैंक में भी कम मिलेगा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक ने 50 लाख रुपए से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 से 3 फीसदी कर दिया है। 50 लाख रुपए या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 फीसदी किया है।

पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंकभी ने की थी कटौती
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने मई में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था।

एसबीआई एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कर चुका है कटौती
एसबीआई ने मई के अंतिम हफ्ते में ही एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की थी। बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी की कटौती की थी। एसबीआई ने 2 करोड़ या इससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है। ये हैं नई दरें 

एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन     2.9 3.4
46 से 179 दिन  3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल  5.1 5.6
दो साल से तीन साल   5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2

Related posts

सरकार को विदेश में झटका:केयर्न एनर्जी ने पेरिस में भारत सरकार की 20 प्रॉपर्टी को फ्रीज किया, जिसकी कीमत 176 करोड़ रुपये से ज्यादा

News Blast

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले

News Blast

खर्च बढ़ने और रेवेन्यू घटने से टाटा समूह की बड़े पैमाने पर लागत घटाने की योजना, सैलरी से लेकर कई तरह के खर्चों की होगी समीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें