May 14, 2024 : 6:55 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

स्टोर पर 15 हजार तक के मोबाइल की शॉर्टेज, एसी-लैपटॉप की बिक्री 60% पहुंची

  • पढ़िए देश के बाजारों में किस तरह ग्राहक लौटने लगे हैं, रोजाना के इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बिकने शुरू

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 08:35 AM IST

नई दिल्ली. (धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया) अनलॉक की शुरुआत एक जून से हो गई है। आठ जून यानी सोमवार से होटल-रेस्त्रां के साथ ही कुछ राज्यों में मॉल भी खुल रहे हैं। उम्मीद है बाजार में रौनक लौटेगी। ऐसे में भास्कर ने उपभोक्ताओं से जुड़े कुछ सेक्टर्स की स्थिति जानी। इंडस्ट्री चैंबर एसोचैम के सेक्रेटरी जनरल दीपक सूद के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से अर्थव्यवस्था खुल रही है। दो-तीन महीने बाद बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी। कुछ क्षेत्रों में रिकवरी तेज हो रही है। जैसे स्टील का उत्पादन करीब 50-60 फीसदी हो रहा है, निर्यात के ऑर्डर भी आ रहे हैं।

सोना: राजस्थान, कर्नाटक, केरल में ग्राहक बढ़े, कारोबार शुरू

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि ट्रेन, बस आदि चालू हो जाएंगी तब ग्राहक और बढ़ेंगे। हालांकि कर्नाटक, केरल, राजस्थान आदि राज्यों में दुकानों पर ग्राहक बढ़ रहे हैं। सामान्य दिनों की तुलना में 20% कारोबार शुरू हो गया है। वहीं मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सोने का बाजार मुंबई के झवेरी मार्केट में शुक्रवार को पहले दिन करीब 10-15% कारोबार हुआ। यहां साढ़े चार लाख कारीगर थे लेकिन अभी 35 हजार आ रहे हैं।

ऑटो: देशभर में जून में एक लाख कार बिकने की उम्मीद

मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव कहते हैं कि मई माह के दौरान ऑटो इंडस्ट्री ने करीब 60 हजार कारें बेची थीं, हमें उम्मीद है कि जून माह के दौरान ऑटो कंपनियां एक लाख कार बेच पाएंगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सीईओ सहर्ष दमानी ने कहा कि देशभर में कुल 25 हजार वाहनों के डीलर हैं। इनमें से 90 फीसदी डीलरशिप खुल गई हैं। दो-तीन और चार पहिया वाहनों की बिक्री 15 से 20 फीसदी हो रही है।

कपड़े: जो दुकानें खुलीं वहां 40 फीसदी ग्राहकी लौट आई

क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ मेंटर राहुल मेहता ने कहा कि अभी तमिलनाडु, मुंबई और दिल्ली में मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स नहीं खुली हैं। इसलिए इन स्थानों पर उत्पादन नहीं हो पा रहा है। 25 मई तक 22 फीसदी फैक्ट्री खुली थीं। अभी मॉल आदि बंद हैं। 8 जून के बाद और स्टोर खुलेंगे, तो ग्राहकी भी बढ़ेगी। अभी देश में करीब 40 फीसदी दुकानें खुल रही हैं। जो दुकानें खुल रही हैं वहां 40 फीसदी तक ग्राहकी लौट आई है। फेस्टिव सीजन आते-आते स्थिति सामान्य हो जाएगी।

मोबाइल: ऑनलाइन पढ़ाई के कारण स्टोर्स में मांग बढ़ी

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट विभूति प्रसाद ने कहा कि ग्राहक 15 हजार से कम कीमत के मोबाइल खरीद रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के कारण मांग बढ़ी है। स्टोर पर इस सेगमेंट के फोन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। थोक कारोबारी तरविंदर सिंह ने कहा कि अभी आवश्यक होने पर ही ग्राहक मोबाइल खरीद रहे हैं। जिन दुकानदारों पर माल है उनके पास ग्राहकी है। 10 से 15 हजार रुपए की रेंज के मोबाइल की सर्वाधिक मांग है। अधिकतर दुकान वालों के पास स्टॉक की शॉर्टेज हो गई है।

व्हाइट गुड्स: डिश वॉशर की मांग 30 गुना बढ़ गई है

रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के सीईओ के. राजागोपालन के अनुसार वर्क फ्रॉम होम के कारण व्हाइट गुड्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। व्हाइट गुड्स रिटेल स्टोर्स पर बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60-70 फीसदी बिक्री हो रही है। शोरूम पर ग्राहक 25 फीसदी ही आ रहे हैं लेकिन जो ग्राहक आ रहे हैं वह दो-तीन आयटम तक ले जा रहे हैं। फ्रिज से ज्यादा डिमांड एसी की है। इसके साथ ही लैपटॉप, डिश वॉशर, वाॅशिंग मशीन, वेक्यूमक्लीनर आदि की डिमांड अभी ज्यादा है। डिश वॉशर की बिक्री 30 गुना तक बढ़ गई है।

Related posts

अमेरिका के बाद भारत पर सबसे ज्यादा साइबर हमले होते हैं; हैकर्स के पास हमारे 20 लाख से ज्यादा लोगों के ईमेल, फ्री कोविड टेस्ट कराने का मेल भेज सकते हैं

News Blast

विवाद के बाद छोड़े गए व्यक्ति ने बताया- नेपाल पुलिस मुझे भारतीय सीमा से घसीटकर ले गई, राइफल की बट से मारा

News Blast

पिछले महीने भारत-चीन के सैनिक 3 बार आमने-सामने आए; इस महीने 4 मीटिंग के बाद तनाव कम हुआ था, चर्चा जारी थी लेकिन हिंसक झड़प हो गई

News Blast

टिप्पणी दें