December 4, 2024 : 11:03 PM
Breaking News
खेल

इंटरनेशनल शूटर शगुन लॉकडाउन के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहीं, कहा- ऑर्गेनिक चीजें सेहत के लिए फायदेमंद

जयपुर की शूटर शगुन चौधरी महिलाओं के साथ फॉर्म हाउस में लहसुन, टमाटर और भिंडी की खेती कर रहीं
2012 लंदन ओलिंपिक में उतर चुकीं 36 साल की शगुन ने कहा कि शूटिंग में उम्र मायने नहीं रखती है

दैनिक भास्कर

May 16, 2020, 07:37 AM IST

इंटरनेशनल शूटर शगुन चौधरी लॉकडाउन के कारण प्रैक्टिस से दूर हैं। इस कारण उन्होंने ऑर्गेनिक खेती शुरू की है। जयपुर स्थित फॉर्म हाउस पर शगुन 7 महिलाओं के साथ लहसुन, टमाटर और भिंडी की खेती कर रही हैं। ऑर्गेनिक कीनू फॉर्म भी है, जहां 800 पेड़ हैं। इनकी सप्लाई जयपुर और दिल्ली में की जाती है।

शगुन ने कहा, ‘‘शूटिंग के कारण मैं इस तरह का काम नहीं कर पाती थी। लॉकडाउन के समय में महिलाओं के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मैं इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हूं। कीनू के बाद हम सब्जियों की कमर्शियल सप्लाई की तैयारी कर रहे हैं।’’

शगुन 17 साल से शूटिंग कर रहीं

शगुन ने कहा, ‘‘ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, यह लोगों के लिए फायदेमंद भी है। मैं 17 साल से शूटिंग कर रही हूं।’’ 2012 लंदन ओलिंपिक में उतर चुकीं 36 साल की इस खिलाड़ी ने कहा कि शूटिंग में उम्र मायने नहीं रखती है। यह इंडिविजुअल खेल है। सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकती है। हमें प्रैक्टिस करने की छूट मिलनी चाहिए।

Related posts

दर्शकों के साथ रूस में अगले महीने से शुरू होगी प्रीमियर लीग, इटली की सीरी-ए खाली स्टेडियम में 20 जून से खेली जाएगी

News Blast

पीसीबी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25 और अंपायरों को 15 हजार रु. देगी, मदद पाने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी

News Blast

IND vs AUS दूसरा टेस्ट LIVE: भारत ने 5 विकेट गंवाए, रहाणे और जडेजा क्रीज पर मौजूद; टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क के 250 विकेट पूरे

Admin

टिप्पणी दें