May 10, 2024 : 7:02 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रम्प की डब्ल्यूएचओ को चिट्‌ठी, 30 दिन में सुधार न होने पर फंडिंग स्थाई तौर पर फ्रीज करने की चेतावनी दी

  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- हमारे साथ सही बर्ताव नहीं हुआ, डब्ल्यूएचओ की फंडिंग कम करने की योजना बना रहे
  • ट्रम्प ने कहा- मैं डेढ़ हफ्ते से हर दिन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक गोली जिंक के साथ ले रहा हूं

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 05:15 PM IST

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को चिट्ट्‌ठी लिखकर चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है कि 30 दिन में संगठन में सुधार करें। ऐसा न करने पर आपको दी जा रही फंडिंग स्थाई रूप से फ्रीज कर दी जाएगी और अमेरिका संगठन का सदस्य बने रहने पर भी दोबारा विचार करेगा।

ट्रम्प ने इससे पहले व्हाइट हाउस में भी डब्ल्यूएचओ की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वे (डब्ल्यूएचओ) चीन की कठपुतली है। यह कहना बेहतर होगा कि वे चीन केंद्रित हैं। अमेरिका डब्ल्यूएचओ को सालाना 450 मिलियन डॉलर (करीब 3500 करोड़ रु.) देता है। इसे कम करने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि हमारे साथ सही बर्ताव नहीं हुआ।’’

चीन ने कहा कि अमेरिका बेवजह आरोप लगा रहा
चीन के विदेश मंत्री झाओ लिजियान ने ट्रम्प की इस चिट्‌ठी पर कहा कि अमेरिका बेवजह आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी चिट्‌ठी स्पष्ट नहीं है। यह लोगों को गुमराह और चीन को बदनाम करने की कोशिश है। ऐसा करके अमेरिका कोरोना को रोकने में अपनी नाकामी के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहा है। अब भी अमेरिका में कोरोना फैल रहा है। मौजूदा समय में यह जरूरी है कि लोगों की जान बचाने के लिए हम एक दूसरे का साथ दें।  हम अमेरिका के कुछ राजनेताओं से अनुरोध करते हैं कि वे आरोप लगाना बंद करें। महामारी से निपटने के लिए साथ आएं। 

हर दिन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवा लेता हूं: ट्रम्प
ट्रम्प ने दावा किया कि वे कोरोना से बचने के लिए हर दिन मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जिंक के साथ लेते हैं। उन्होंने कहा मैं पिछले डेढ़ हफ्ते से हर दिन ऐसा कर रहा हूं। जब उनसे पूछा गया कि वे यह दवा क्यों ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मैं सोचता हूं यह अच्छा है, मैंने इसके बारे में कई अच्छी कहानियां सुनी हैं। आप यह जानकर हैरान होंगे कि कई लोग खास तौर पर फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कर्मचारी यह दवा लेते हैं।’’

‘व्हाइट हाउस के फिजीशियन ने इसके इस्तेमाल की सलाह दी’
ट्रम्प ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने भी कहा कि मैं यह दवा ले सकता हूं। हालांकि, पहल मैंने की थी। मैंने उनसे पूछा था कि आप इस दवा के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें तो ले सकते हैं। अगर इससे कोई असर नहीं हुआ तब भी आप बीमार नहीं पड़ेंगे या आपकी मौत नहीं होगी। मैं हर दिन एक गोली लेता हूं। समय आने पर बंद कर दूंगा।’’

एफडीए ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन न लेने की चेतावनी दी थी
अमेरिकी सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने चेतावनी दी थी कि कोरोना के इलाज या इसे रोकने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल नहीं किया जाए। एफडीए ने इसके साइड इफेक्टस को ध्यान में रखते हुए यह बात कही थी। इससे दिल से जुड़ी समस्याएं सामने आई थीं। मौजूदा नियमों के मुताबिक इसका इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में किया जा सकता है।

Related posts

इमरान को झटका: श्रीलंका दौरे पर वहां की संसद में भाषण नहीं दे सकेंगे इमरान; राजपक्षे सरकार को कश्मीर मुद्दा उठाने की आशंका थी

Admin

चीन के खिलाफ ज्यादा सख्त साबित हो सकते हैं बाइडेन, उप राष्ट्रपति के तौर पर बीजिंग उन्हें अच्छा दोस्त मानता था

News Blast

जर्मनी में अप्रैल के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले, फ्रांस में भी हालात बिगड़े; दुनिया में 3.67 करोड़ केस

News Blast

टिप्पणी दें