May 14, 2024 : 4:10 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान को झटका: श्रीलंका दौरे पर वहां की संसद में भाषण नहीं दे सकेंगे इमरान; राजपक्षे सरकार को कश्मीर मुद्दा उठाने की आशंका थी

[ad_1]

Hindi NewsInternationalImran Khan Sri Lanka| Sri Lanka Government As It Cancelled Scheduled Address To Its Parliament By Pakistan Prime Minister

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोलंबो5 मिनट पहले

कॉपी लिंकइमरान खान 22 फरवरी को श्रीलंका के दो दिन के दौरे पहुंचेंगे। हालांकि,  अब वे वहां की संसद में भाषण नहीं दे सकेंगे। श्रीलंकाई सरकार ने शेड्यूल से यह कार्यक्रम हटा दिया है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

इमरान खान 22 फरवरी को श्रीलंका के दो दिन के दौरे पहुंचेंगे। हालांकि, अब वे वहां की संसद में भाषण नहीं दे सकेंगे। श्रीलंकाई सरकार ने शेड्यूल से यह कार्यक्रम हटा दिया है। (फाइल)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 फरवरी को दो दिन के श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। पहले उनके शेड्यूल में वहां की संसद में भाषण देना भी शामिल था, लेकिन ऐन वक्त पर श्रीलंकाई सरकार ने संसद के संबोधन का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोटबाया राजपक्षे सरकार को आशंका है कि इमरान भाषण के दौरान कश्मीर जैसा संवेदनशील मसला उठा सकते हैं और इससे भारत-श्रीलंका के संबंधों में तनाव आ सकता है।

श्रीलंका और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं। महामारी के दौर में भारत ने पहले तो दवाएं इस पड़ोसी देश को भेजी थीं और बाद में 5 लाख वैक्सीन डोज भी भेजे। ऐसे में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की सरकार भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहती।

पांच दिन पहले अहम फैसलाप्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान पहली बार श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं। यहां वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। पुराने शेड्यूल के मुताबिक, इमरान श्रीलंकाई संसद में भाषण देने वाले थे। अब इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई सरकार को आशंका है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भाषण में कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे का जिक्र कर सकते थे और इससे विवाद खड़ा हो सकता था। इसलिए, इमरान के संसद में भाषण के कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया गया है।

महामारी का बहानारिपोर्ट्स में कहा गया है कि श्रीलंकाई सरकार ने कोविड-19 के मसले की ओट में इमरान के भाषण का कार्यक्रम रद्द किया है। श्रीलंकाई सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सरकार और विपक्षी पार्टियों ने इमरान के संसद में भाषण को लेकर लंबी चर्चा की। इस दौरान लगा कि इमरान कश्मीर का जिक्र कर सकते हैं और इससे भारत के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

SAARC समिट में भी उठाया था कश्मीर मुद्दापाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री लगभग हर इंटरनेशनल फोरम पर कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे हैं। पिछले साल भारत ने SAARC देशों की वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग का एजेंडा कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात और इससे निपटने के लिए आपसी सहयोग था, लेकिन इसमें भी इमरान के मंत्री ने कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया।

श्रीलंकाई संसद को संबोधित करने वाले आखिरी नेता राष्ट्राध्यक्ष नरेंद्र मोदी थे। 2015 में उन्होंने इस पड़ोसी देश की संसद को संबोधित किया था। श्रीलंकाई सरकार ने पिछले दिनों ट्रेड यूनियन्स और विपक्ष के दबाव में एक पोर्ट प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था। यह प्रोजेक्ट भारत, जापान और श्रीलंका मिलकर पूरा करने वाले थे।

[ad_2]

Related posts

अफगानिस्तान से अमेरिका की बेरुखी:राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा अफगानियों को तालिबान से खुद ही लड़ना होगा, अमेरिकी सेना वापस बुलाने का अफसोस नहीं

News Blast

डब्ल्यूएचओ ने कहा- प्लाज्मा से कारगर इलाज होने के कम सबूत, अमेरिकी साइंटिस्ट की जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी न देने की सलाह; दुनिया में 2.38 करोड़ केस

News Blast

अंतरिक्ष की राह में मुश्किलें:महिलाओं में कैंसर, थायराइड का खतरा ज्यादा; इसलिए उनकी अंतरिक्ष उड़ानें भी कम होती हैं

News Blast

टिप्पणी दें