May 17, 2024 : 5:43 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

119 नए मामले आए, 52 मरीजों की हालत नाजुक, बीते 10 दिन में 3800 मरीजों का इजाफा

  • हरियाणा में इस समय 4236 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पताल में भर्ती
  • 3003 मरीज हो चुके हैं ठीक, 88 मरीजों की कोरोना से हो चुकी है मौत

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 04:06 PM IST

पानीपत. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही है, लेकिन ठीक होने वालों की रफ्तार धीमी है। बीते 10 दिनों में 3800 मरीज आ चुके हैं। सोमवार को 119 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7327 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि 52 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

इनमें से 34 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलटर पर जिंदगी 18 की जंग लड़ रहे हैं। आठ जिलों में मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 68, भिवानी में 20, करनाल में 15, रोहतक में 7, झज्जर व पानीपत में 3-3, फतेहाबाद में 2 और सिरसा में 1 संक्रमित मिला। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 187817 पर पहुंच गया है, जिसमें 174552 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5938 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.03 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 40.99 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 7409 पर पहुंच गया है। कोरोना से 88 मौतों से मृत्युदर 1.20 फीसद पर पहुंच गई है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 7327 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3362, फरीदाबाद में 1277, सोनीपत में 536, रोहतक में 300, पलवल में 198, झज्जर में 135, अंबाला में 183, करनाल में 143, नारनौल में 122, नूंह में 114, हिसार में 125, पानीपत में 97, भिवानी में 127, जींद में 71, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 71, कुरुक्षेत्र में 76, फतेहाबाद में 67, कैथल में 59, पंचकूला में 54, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3003 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1265, फरीदाबाद में 385, सोनीपत में 263, झज्जर में 104, रोहतक में 128, नूंह में 100, पानीपत में 65, पलवल में 105, अंबाला में 73, हिसार में 68, करनाल में 47, नारनौल में 87, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 50, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 31 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

राजधानी में 22 दिन में बढ़े 493 कंटेंनमेंट जोन- साउथ वेस्ट जिले में बढ़े सबसे ज्यादा

News Blast

गुलशन कुमार हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोषी अब्दुल रऊफ की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा, उसने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी

Admin

भास्कर खास:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने महापौर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बैैठक; कोरोना, मलेरिया व चिकनगुनिया से निपटने के बारे में दी जानकारी

News Blast

टिप्पणी दें