- किचन में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से बचें, समय-समय पर मूर्ति की साफ-सफाई करते रहें
दैनिक भास्कर
May 19, 2020, 05:31 PM IST
फेंगशुई में घर की सकारात्मकता बढ़ाने और नकारात्मकता ऊर्जा से बचने की टिप्स बताई गई है। वातावरण सकारात्मक बनाने के लिए घर में लॉफिंग बुद्धा रखने की परंपरा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंग रूम में रखनी चाहिए। मूर्ति का मुंह मेन गेट के सामने रखें। ध्यान रखें ये मूर्ति किचन या बेसमेंट में न रखें।
गिफ्ट में मिली मूर्ति ज्यादा शुभ मानी जाती है। कोशिश करें कि लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति थोड़े ऊंचे स्थान पर रखें। समय-समय पर मूर्ति की साफ-सफाई करते रहना चाहिए।
> धन की पोटली लिए लॉफिंग बुद्धा ऑफिस में रखना चाहिए।
> अगर व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो दुकान में दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।
> लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में सुख-समृद्धि की कामना से रखी जाती है।
> संतान के सुख की कामना से बच्चों के साथ बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें।
> अगर घर का वातावरण अशांत है तो ध्यान में बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा रखने से सकारात्मक फल मिल सकते हैं।