May 16, 2024 : 5:50 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

तूफान से 2 की मौत, 3 गांव के 245 घरों को नुकसान; आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

  • प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है, यहां भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं
  • लैम्पुंग और पश्चिमी सुमात्रा में कुछ दिन तक बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान

दैनिक भास्कर

May 21, 2020, 04:29 PM IST

जकार्ता. इंडोनेशिया के सुमात्रा आईलैंड पर आए तूफान में बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आपदा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, तूफान से तीन गांव के 245 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, आसपास के इलाकों की बिजली भी चली गई है। 

तूफान से तीन गांव के 245 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, आसपास के इलाकों की बिजली भी चली गई है। 

कई जानवर भी मारे गए

तूफान बुधवार शाम को सुमात्रा में स्थित लैम्पुंग प्रांत के तुलांग बवांग जिले में आया। राष्ट्रीय आपदा विभाग के प्रवक्ता रादित्य जाति ने कहा कि तूफान में जानवर भी मारे गए हैं। अधिकारी गुरुवार को प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने में जुटे रहे, ताकि मलबा हटाया जा सके। एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें तेज हवाओं के साथ बिजली चमक रही है। लोग दहशत में चीखते हुए भाग रहे हैं।

तूफान के बाद निचली बस्तियों में पानी भर गया है। यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

इंडोनेशिया में 17 हजार आईलैंड हैं

इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लैम्पुंग और पश्चिमी सुमात्रा के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे मौसम की वजह से देश में अक्सर भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं। देश में करीब 17 हजार आईलैंड हैं।

Related posts

फिलीपींस में विमान हादसा: मिलिट्री का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ; 17 सैनिकों की मौत, 85 सवार थे

Admin

ट्रम्प अमेरिका को अपने बचपन वाले क्वीन्स में बदलना चाहते हैं, जहां गोरे रहते थे

News Blast

अमेरिकी सैनिकों पर इनाम रखने वाली रिपोर्ट को लेकर बिडेन ने ट्रम्प की निंदा की, रूस ने इस खबर को बकवास बताया

News Blast

टिप्पणी दें