May 14, 2024 : 7:39 PM
Breaking News
मनोरंजन

मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद खुद स्ट्रगल के दिनों में लोकल ट्रेन में सफर करते थे, वायरल हुआ 23 साल पुराना पास

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 08:01 PM IST

मुंबई.

लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। सोनू अब तक सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को अपनी बस सेवा के जरिए घर पहुंचा चुके हैं। सोशल मीडिया में तारीफें बटोर रहे सोनू का हाल ही में 23 साल पुराना पास खूब वायरल हो रहा है। 

हाल ही में सोनू सूद के एक फैन ने उनका 23 साल पुराना लोकल पास शेयर करते हुए लिखा, ‘जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है, सोनू सूद कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे’। इसे रीपोस्ट करते हुए सोनू लिखते हैं, ‘जिंदगी एक पूरा चक्कर है’। पास सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सामने आया पास साल 1997 का है जब वो महज 24 साल के थे। मोगा जिले से मुंबई आकर सोनू ने कई सालों तक स्ट्रगल किया था जिसके बाद सोनू को तमिल फिल्म में साल 1999 में ब्रेक मिला। उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें लगातार काम मिलने लगा। ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले सोनू की स्ट्रगल जर्नी बेहद मुश्किल रही है। ऐसे में उनके स्ट्रगल के दिनों का पास सामने आना हर किसी के लिए एक प्रेरणा है।

Related posts

बोनी कपूर के घर में रहने वाले नौकर को हुआ कोरोना, प्रोड्यूसर ने खुद को बेटियों जान्हवी-खुशी के साथ क्वारैंटाइन किया

News Blast

मनाली के लिए निकली कंगना ने ट्वीट कर कहा- रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे, घड़ियाल बन लोकतंत्र का अपमान कर रहे

News Blast

कोरोनावायरस ने छीन लिए दिलीप कुमार के दो भाई, पत्नी सायरा का ऐलान- इस साल शादी की सालगिरह का जश्न नहीं मनाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें