
- आईपीएल के पूर्व मुख्य कार्यकारी सुंदर रमन ने कहा- यदि टूर्नामेंट रद्द हुआ, तो वैश्विक क्रिकेट नुकसान बर्दाश्त नहीं कर पाएगा
- कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाला
दैनिक भास्कर
May 21, 2020, 08:43 PM IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि बारिश के बाद आईपीएल हो सकता है। इसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे। राहुल के मुताबिक, टूर्नामेंट से पहले 14 दिन का क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या रहेगी।
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने 14 अप्रैल को ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। फिलहाल, बीसीसीआई आईपीएल के लिए विंडो तलाश रही है।
अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आसान नहीं होगा
राहुल ने टीएमसी स्पोर्ट्स हडल वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘आईपीएल फैन्स के लिए सबसे बेहतरीन मनोरंजन में से एक है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में संभव हो सकता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। जब असली जंग दोबारा शुरू होगी तो सभी को खेलने से पहले खुद को क्वारैंटाइन करना होगा। हमें यह देखना होगा कि इससे कार्यक्रम पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।’’
दरअसल, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। खेल दिग्गजों की मानें तो वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में ही आईपीएल संभव हो सकता है। जबकि वर्ल्ड कप के टलने की पूरी संभावना है।
आईपीएल से क्रिकेट जगत को 40 प्रतिशत राजस्व मिलता है
आईपीएल के पूर्व मुख्य कार्यकारी सुंदर रमन ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के रद्द होने से बीसीसीआई को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा। वैश्विक क्रिकेट इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। आईपीएल से वैश्विक क्रिकेट के राजस्व को करीब 40 प्रतिशत राजस्व मिलता है। इसके रद्द होने से बहुत बड़ा नुकसान होगा।’’
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि आईपीएल रद्द होने से करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
आईपीएल के लिए इस साल एक ही विंडो है: गायकवाड़
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा। आईपीएल के बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते। यह टूर्नामेंट होना या नहीं होना, भारत की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इसके लिए इस साल सिर्फ एक ही विंडो है और वह टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर है। यदि वर्ल्ड कप रद्द होता है या फिर टलता है, तो उस स्थिति में सिर्फ आईपीएल ही कराया जा सकता है। लेकिन तब भी यह यह देखना होगा कि उस वक्त भारत के हालात क्या हैं।’’