May 20, 2024 : 11:30 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान ने ईद पर तीन दिन के सीजफायर का ऐलान किया, यूएन और नाटो ने खुशी जताई

  • तालिबान के प्रवक्ता ने कहा- हम हमला नहीं करेंगे, लेकिन हमले का जवाब जरूर देंगे
  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान की घोषणा का स्वागत किया

दैनिक भास्कर

May 25, 2020, 06:28 AM IST

काबुल. अफगान तालिबान ने ईद पर तीन दिन के सीजफायर यानी संघर्ष विराम का ऐलान किया। इस आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने कहा, “हमारे देशवासी ईद आसानी, शांति और आराम से मनाएं। इसके लिए इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्र का नाम) सभी मुजाहिदीनों को आदेश देता है कि तीन दिन तक युद्ध विराम रखना है। इस दौरान दुश्मन पर हमला नहीं करेंगे। अगर हम पर हमला होता है तो इसका जवाब जरूर दिया जाए।”
प्रवक्ता ने ये भी कहा कि तालिबानी सरकार के कंट्रोल वाली जगहों पर न जाएं। 

गनी ने स्वागत किया
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान की इस घोषणा का स्वागत किया। कहा, मैं तालिबान के सीजफायर का स्वागत करता हूं। मैं अपनी सेना (अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्युरिटी फोर्स) को आदेश देता हूं कि तीन दिन तक सीजफायर का पालन करें और सिर्फ हमला होने पर ही जवाब दें।”

यूएन और नाटो चीफ ने भी जताई खुशी
यूएन महासचिव एंतोनियो गुतेरस और नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) के चीफ जेंस स्टॉलटेन्बर्ग ने भी तालिबान के फैसले पर खुशी जताई। गुतेरस ने सभी पक्षों से कहा कि इन्हीं अवसरों के जरिए अफगानिस्तान में शांति लाई जा सकती है। स्टॉलटेन्बर्ग ने ट्विटर पर लिखा- मैं तालिबान और अफगान सरकार की इस पहल का स्वागत करता हूं। सभी पार्टियों को इन मौकों का लाभ उठाना चाहिए। यह अफगान लोगों के हित में है। नाटो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है

Related posts

जयशंकर ने कहा- हम इंडो पैसिफिक क्षेत्र में हालात सामान्य करने के पक्ष में, यह इलाका खुला हो और किसी भी तरह के दबाव से मुक्त हो

News Blast

पॉपुलर वोट और इलेक्टोरल कॉलेज समेत अमेरिकी चुनाव से जुड़ी 5 बातें, जो आपको समझनी चाहिए

News Blast

चीन के खिलाफ ज्यादा सख्त साबित हो सकते हैं बाइडेन, उप राष्ट्रपति के तौर पर बीजिंग उन्हें अच्छा दोस्त मानता था

News Blast

टिप्पणी दें