May 15, 2024 : 6:22 AM
Breaking News
खेल

इंडियन पैसा लीग: भारत के 124 खिलाड़ियों को 358 करोड़ का नुकसान; ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को 87 करोड़ रुपए का नुकसान होगा

  • आईपीएल कैंसिल हुआ तो 9 देश के 188 खिलाड़ियों को 612 करोड़ रु. का नुकसान

दैनिक भास्कर

May 24, 2020, 05:57 AM IST

मुंबई. आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट स्थगित है। यदि सीजन कैंसिल होता है तो भारत के बाद सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया काे होगा। हमारे 124 खिलाड़ियों को 358 करोड़ रुपए का जबकि ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को 87 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

लीग में इंग्लैंड के 13, विंडीज के 12, द. अफ्रीका के 10, न्यूजीलैंड के 6, अफगानिस्तान के 3, श्रीलंका के 2, नेपाल के एक खिलाड़ी सहित कुल 188 खिलाड़ी उतरेंगे।

आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट: इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि आईपीएल से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मदद मिली है। उन्होंने आईपीएल को वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट बताया। बटलर इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए बेताब हैं। 

भारत चाहेगा तो आईपीएल वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा: पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान इयान चैपल का मानना है कि उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं दिख रही है। 16 टीमों के लिए व्यवस्था करना मुश्किल है। यदि भारत चाहेगा तो आईपीएल के लिए वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा।

Related posts

ISL में बेंगलुरु FC की दूसरी जीत: केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत के साथ टॉप-4 में पहुंची छेत्री की टीम

Admin

वेस्टइंडीज के साथ इंग्लैंड टीम भी टेस्ट सीरीज में ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो वाली टी-शर्ट पहनेगी, आईसीसी की मंजूरी

News Blast

इंडिया नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी की वीजा के लिए गुहार: 2017 की नेशनल चैंपियन रिया भाटिया की खेलमंत्री से अपील- 26 जुलाई को WTA में भाग लेना है, US वीजा दिलवाएं

Admin

टिप्पणी दें