May 18, 2024 : 8:09 PM
Breaking News
बिज़नेस

जुलाई के अंत तक जारी रहेगी क्रू़ड के उत्पादन में कटौती, ओपेक देशों और रूस के बीच बनी सहमति

  • क्रूड के उत्पादन में 9.7 मिलियन बैरल रोजाना की हो रही है कटौती
  • कोरोना संक्रमण के कारण गिरी कीमतों में तेजी लाने के लिए लिया फैसला

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 09:12 AM IST

नई दिल्ली. ओपेक देशों, रूस और अन्य सहयोगी देशों की शनिवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में इन देशों के बीच क्रूड के उत्पादन में कटौती को जुलाई अंत तक जारी रखने पर सहमति बन गई। क्रूड उत्पादन में करीब 10 फीसदी की कटौती के बाद इसकी कीमतों के पटरी पर लौटने के बाद यह फैसला लिया गया है। 

अप्रैल में 9.7 मिलियन बैरल रोजाना कटौती पर सहमति बनी थी

ओपेक देशों, रूस और अन्य सहयोगी देशों के ग्रुप को ओपेक प्लस के नाम से जाना जाता है। इसी साल अप्रैल में ओपेक प्लस के बीच क्रूड उत्पादन में 9.7 मिलियन बैरल प्रतिदिन कटौती करने पर सहमति बनी थी। यह कटौती मई और जून महीने में की जानी थी। इस कटौती का मुख्य मकसद कोरोना संकट के कारण कीमतों में आई गिरावट को वापस लाना था। 

42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंची कीमत

क्रूड उत्पादन में कटौती के फैसले का इसकी कीमतों पर भी असर पड़ा है। बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत अपने तीन महीने के उच्चतम स्तर 42 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। इस साल अप्रैल में क्रूड की कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थीं। हालांकि, 2019 के अंत के मुकाबले कीमतें अभी भी नीचे चल रही हैं। 

पहले से तय योजना के अनुरूप सहमति बनी: ईरानी तेल मंत्री

उत्पादन में कटौती को जुलाई तक जारी रखने पर सहमति बनने की जानकारी देते हुए ईरान के तेल मंत्री ने कहा कि पहले से तय योजना के अनुरूप सभी तेल उत्पादक देशों ने कटौती को जारी रखने पर अपनी सहमति दी है। 

Related posts

सोने की कीमतें 66 रुपए गिरकर 50,692 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 104 रुपए गिरकर 61,837 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

होंडा WR-V फेसलिफ्ट लॉन्च, 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है कीमत; व्हाइट कलर के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

News Blast

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

टिप्पणी दें