May 7, 2024 : 2:45 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

घर में गंगाजल रखने की परंपरा, तांबा, चांदी या सोने के बर्तन में रखना चाहिए गंगाजल

  • समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए, इससे सकारात्मकता बनी रहती है

दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 05:08 AM IST

सोमवार, 1 जून को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। पुराने समय में राजा भागीरथ ने गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाने के लिए तपस्या की थी। इससे प्रसन्न होकर देवी गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। घर में गंगाजल रखने की परंपरा है। इसके शुभ असर से घर में सकारात्मकता बनी रहती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए गंगाजल से जुड़ी कुछ खास बातें…

गंगाजल के लिए शुभ धातु

काफी लोग प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रख लेते हैं। गंगाजल को प्लास्टिक में रखने से बचना चाहिए। इसके लिए तांबा, चांदी या सोने के बर्तन शुभ रहते हैं। घर के मंदिर में गंगाजली रखें और नियमित रूप से पूजा-पाठ करें।

घर में करें गंगाजल का छिड़काव

घर में सकारात्मकता और पवित्रता बनाए रखने के लिए समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। घर में सुबह-शाम साफ-सफाई करनी चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोषों का असर खत्म हो सकता है। इसके असर से नकारात्मकता खत्म होती है।

शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए गंगाजल

रोज नियमित रूप से शिवलिंग पूजा करें और पूजा में गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। गंगाजल की कुछ बूंद लोटे में डालें और ये जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।

Related posts

Varanasi: गंगा की लहरों के बीच शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि, कटआउट के सामने दीपदान

News Blast

4 पैरों वाला रोबोट 6 फीट दूर से कोरोना पीड़ित की जांच करता है, यह मरीज का टेम्प्रेचर, पल्स रेट और ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल पता लगाता है

News Blast

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन का सर्वे: देश में 30 फीसदी बच्चे आयरन की कमी से जूझ रहे हैं, 33 हजार बच्चों पर हुए सर्वे में किया गया दावा

Admin

टिप्पणी दें