May 20, 2024 : 12:07 AM
Breaking News
खेल

गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा

  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑनलाइन 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए
  • गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन के 6-7 महीने बाद जिंदगी सामान्य स्थिति में आ जाएगी

दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 09:01 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने अनअकादमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसकी वैक्सीन बनने के बाद आम जिंदगी और क्रिकेट दोनों सामान्य स्थिति में आ जाएंगे।

गांगुली ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई प्रोग्राम में बदलाव जरूर होंगे, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है।’’

वैक्सीन ही सामान्य जीवन वापस लाएगी
गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास इसके (कोरोना) लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वैक्सीन जरूर आएगी। उसके 6-7 महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। मुझे लगता है कि क्रिकेट भी तभी सामान्य स्थिति में आ पाएगा। हमारे अंदर गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।’’

खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल जांच होंगी। मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो। कोरोना की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहेगी।’’

‘सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें’
गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि हर एक में अलग तरह की क्षमता होती है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते और न ही युवराज को द्रविड़ बना सकते हो। आपको सफलता के लिए खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह उम्मीद न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं। दूसरों को वही रहने दें, जो वे हैं।

Related posts

बेंगलुरु साई सेंटर में कुक की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, पटियाला में प्रैक्टिस बंद

News Blast

सीरी-ए में एसी मिलान ने 18 मिनट में 4 गोल दागे, 53वें मिनट तक 2-0 की बढ़त के बावजूद युवेंटस टीम 2-4 से हारी

News Blast

लक्ष्मण, हरभजन, कैफ और सुशील कुमार समेत कई हस्तियों ने योग किया, सहवाग ने लिखा- थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योगा से ही होगा

News Blast

टिप्पणी दें