May 16, 2024 : 6:47 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आज 200 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 427 हुई

आज मध्य प्रदेश में कोरोना के 200 नए मामले आए। इसके साथ ही बुधवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 49 हो गई। राजधानी भोपाल में 47 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं इंदौर में 51 केस आए। संक्रमण से बुधवार को 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब तक मध्य प्रदेश में मरने वालों की तादाद 427 हो गई है। आज प्रदेशभर में 163 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। वहीं अब तक 6892 लोग संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं। वहीं अस्पतालों में 2730 लोगों का इलाज चल रहा है।

तारीख मौत
1 जून 14
2 जून 6
3 जून 7
4 जून 6
5 जून 7
6 जून 15
7 जून 13
8 जून 2
9 जून 6
भोपाल में टू व्हीलर पर एक व्यक्ति की अनुमति दी गई है। उसके बाद भी लोग नियम तोड़ रहे हैं। ट्राफिक पुलिस नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई कर रही है।

भोपाल में 2053 मरीज; 26% तो सिर्फ 9 दिनों में मिल गए
मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2053 के पार चला गया। इनमें 74% मरीज 68 दिन में मिले थे, जबकि 26% सिर्फ 9 दिन में मिल चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 1445 डिस्चार्ज हो चुके हैं। हाॅटस्पाॅट जहांगीराबाद में अब हालात सुधर रहे हैं। मरीजों का रिकवरी रेट भी बेहतर होता जा रहा है। 18 मई तक भोपाल में 1 हजार मरीजों पर रिकवरी रेट 56.85 % था, जो 2000 मरीज होने पर 70.38% है। शहर में अकेले जहांगीराबाद से 379 मरीज हैं। इनमें करीब 170 मरीज अकेले चर्च रोड अहीरपुरा क्षेत्र के हैं।

इंदौर में 51 नए केस; 2 मौतें
मंगलवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 2 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि इसमें में एक मरीज की मौत 10 अप्रैल को ही हो चुकी थी, जिसे अब सूची में जोड़ा गया। इन सबके बीच दो कोविड अस्पतालों से 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। शहर में कुल 3881 संक्रमितों में से 2591 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि 161 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

इंदौर: धर्मस्थल बंद ही रहेंगे, कल से ऑड-ईवन से थोक दुकानें खुलेंगी
इंदौर में धर्मस्थल, शैक्षणिक संस्थान, मॉल, रेस्टोरेंट, सैलून, पॉर्लर, जिम, बार, स्वीमिंग पूल नहीं खुल सकेंगे। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने यह आदेश जारी किया, पर कई रियायतें भी दी हैं। मध्य क्षेत्र के क्लॉथ मार्केट, मारोठिया, सियागंज आदि में थोक दुकानें ऑड-ईवन से खुलेंगी। बुधवार को दुकानों की नंबरिंग होगी और 11 जून से ऑड-ईवन पर ही इनका संचालन होगा। यहां ग्राहक नहीं आ सकेंगे, सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर लिए जाएंगे। शहरभर में ऑटो रिक्शा को दो सवारी के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। 16 जून को आपदा समूह की बैठक में हालात का जायजा लेकर आगे फैसला होगा।

तस्वीर रायसेन की है। यहां नया संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

इंदौर: पति को कोरोना हाेने की आशंका में पत्नी ने जहर खाया
भंवरकुआं टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि महू एएसपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक राधे यादव की किडनी खराब है। तीन-चार दिन पहले उसे सर्दी-खांसी हुई। राधे ने 45 वर्षीय पत्नी निर्मला को इस बारे में बताया और कहा कि कोरोना की जांच करवा लेना चाहिए। यदि बीमारी हुई तो वह भर्ती हो जाएगा। इसको लेकर पत्नी ने तनाव ले लिया, क्योंकि वह लगातार सुन रही थी कि किडनी और हार्ट पेशेंट के लिए कोरोना काफी खतरनाक है। पत्नी ने सोमवार को जहर खा लिया। मंगलवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

कोरोना अपडेट्स

  • भिंड में चार नए मामले मिले : जिले में कोरोना के आज चार नए मामले मिलने के बाद यहां इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 110 हो गयी। जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 110 हो गयी है, जिसमें से 54 ठीक होकर घर चले गए हैं। 56 पीडितों का भिंड के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
  • कटनी में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला : जिले में आज एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां चार हो गयी। आज प्राप्त रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस मरीज को 8 जून को सर्दी खांसी बुखार के बाद जिला चिकित्सालय से सेम्पल जबलपुर भेजा गया था। आज रिपोर्ट आने के बाद वह पॉजिटिव निकला। वह स्वयं ही टेस्ट के लिए गए थे। उन्हें शंका थी। बहरहाल अब उनके संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री तलाशी जा रही है।
  • देवास से छिंदवाड़ा लौटे श्रमिक की कोरोना से मौत : जिले में देवास से लौटे एक श्रमिक की आज सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी, वह जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबलपुर से कुल 18 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। शेष 17 रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। एक जो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वह उसी व्यक्ति की है, जिसकी मृत्यु आज इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी। यह व्यक्ति देवास से लौटा था तथा कुंडाली कलां परासिया विकासखंड का रहने वाला है तथा पांच दिन पूर्व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ था।
  • कुवैत से 133 भारतीयों को लेकर आई विशेष फ्लाइट : कुवैत से दिल्ली होते हुए मंगलवार रात विशेष फ्लाइट इंदौर पहुंची। इसमें वहां फंसे 133 भारतीयों को लाया गया। इनमें से 45 यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे। 7 लोग इंदौर से हैं। बाकी प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले हैं।सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई, इसके बाद इन्हें राजेंद्र नगर के गार्डन में क्वारैंटाइन किया गया।
  • चेन्नई से छिंदवाड़ा आए 11 लोगपॉजिटिव मिले: जिले में11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह सभी हाल ही में चेन्नई से छिंदवाड़ा लौट कर आए थे। संक्रमितोंकी संख्या 24 हो गई। सभी मरीज सौंसर के शेल्टर होम में रुके थे।
  • दतिया में पीतांबरा पीठ में फिर से दर्शन बंद:मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित बैंक ऑफ इंडिया के एक साथ 10 कर्मचारी संक्रमित मिले। इसकेबाद ट्रस्ट ने मंगलवार से फिर मंदिर बंद कर दियाहै। मंदिर अब कब खुलेगा, इस पर पीठ प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
  • महाकाल दर्शन के लिए 10 जून तक बुकिंग फुल : उज्जैन मेंमहाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 जून तक की फुल हो गई है। अब 11 जून के लिए लाइन खुलीहै। दर्शनार्थी महाकालेश्वर मंदिर के मोबाइल एप पर गुरुवार के लिए बुकिंग करा सकते हैं। मंगलवार शाम 7 बजे तक मोबाइल एप पर सुबह 8 से 10, 11 से दोपहर 1, दोपहर 2 से शाम 4 और शाम 4.30 से 6 बजे तक बुकिंग खुली हुई है। प्रत्येक स्लॉट में 700 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 180023311008 पर भी बुकिंग करा सकते हैं।

गुना के कलेक्ट्रेट में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

  • सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 27 साल के युवक की मौत हो गई। युवक5 दिन से आईसीयू में भर्ती था।जिलेमें कोरोना से यह 13वीं मौत है। लेकिन, किसीयुवा की पहली जान गई है। इससे पहले 12 मौतों के मामले में 10 पॉजिटिव 50 साल से ज्यादा और 2 संक्रमित35 साल से ज्यादाउम्र के थे। इसके अलावा, जिलेमें 4 नए पॉजिटिव मिले। अब तक संक्रमितोंकी संख्या 242 हो गई।
  • हरदा: यहां श्रीधाम कॉलोनी में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इससे पहले जिले में अप्रैल माह में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले थे। स्वस्थ होने के बाद तीनों को घर भेज दिया गया था।
  • दमोह: यहां एक संक्रमित मिला। यह मरीज दिल्ली से आया था। जिले में अब तक 28 संक्रमित मिले। अब 4 एक्टिव केस हैं।
  • भिंड: चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े ने कहा कि जिले में स्क्रीनिंग के मामलों की कम से कम 10 प्रतिशत तक सैंपलिंग कराई जाए। जिले में 106 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बरवडे़ यहां कोविड-19 की समीक्षा के लिए आए थे। उन्होंने यहां संक्रमित पाए गए मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को सही नहीं पाया।

राज्य में 10049 संक्रमित : इंदौर 3881, भोपाल 1927, उज्जैन 745, बुरहानपुर 377, नीमच 353, जबलपुर 283, खंडवा 271, सागर 242, ग्वालियर 228, खरगोन 209, देवास 145, मुरैना 133, धार 129, भिंड 106, मंदसौर 95, रतलाम 85, रायसेन 76, बड़वानी 62, श्योपुर 53, छतरपुर 41, शाजापुर 38, होशंगाबाद और विदिशा 37-37, रीवा 38, राजगढ़ 37, बैतूल 36, अशोकनगर 32, छिंदवाड़ा 29, डिंडोरी 29, दमोह 27, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, दतिया 20, नरसिंहपुर 18, शिवपुरी और सीधी 17-17 टीकमगढ़ में 16, आगरमालवा 15, झाबुआ और शहडोल में 13-13, सिंगरौली 12, सीहोर-बालाघाट में 11-11, उमरिया 10, गुना 9, मंडला 5, अलीराजपुर, हरदा और कटनी 3-3 और सिवनी में दो मरीज संक्रमित हैं।

427 की मौत: इंदौर 161, भोपाल 66, उज्जैन 64, बुरहानपुर 19, खंडवा 17, खरगोन 13, सागर 13, जबलपुर 11, देवास और मंदसौर में 9-9, नीमच 5, धार और रतलाम में 4-4, रायसेन, राजगढ़्र, शाजापुर और होशंगाबाद में 3-3, ग्वालियर, सतना, सीहोर, बड़वानी और श्योपुर में 2-2, मुरैना, आगरमालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया और मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई। ( ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 जून को रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Related posts

कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत व सैफी सहित कईयोंं ने दिए थे धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण

News Blast

ढाका में इस बार बड़े पंडाल नहीं; सिर्फ अनुष्ठान पूरे किए जा रहे, पर राजधानी के बाहर पहले जैसी रौनक दिखेगी, 6 हजार पंडाल लगेंगे

News Blast

देश में वैक्सीन कॉकटेल का ट्रायल:गलती से कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की डोज लगी है तो घबराएं नहीं, दूसरे देशों में नतीजे निगेटिव नहीं

News Blast

टिप्पणी दें