May 5, 2024 : 5:36 PM
Breaking News
बिज़नेस

ट्विटर पर जल्द आएगा नया फीचर ‘Blue Verified Tick, यूजर्स अपने अकाउंट कर सकेंगे वेरिफाई

  • ट्विटर ‘सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन’ पर काम कर रहा है
  • ब्लू चेकमार्क के लिए सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे रिक्वेस्ट

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 04:11 PM IST

नई दिल्ली. बहुत जल्द आपको सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) पर कुछ पब्लिक फीगर के ऊपर ब्लू चेकमार्क दिखेगा। दरअसल, ट्विटर ‘रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन’ सिस्टम पर काम कर रहा है। यह एक प्रकार से सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। इसकी मदद से यूजर्स सेटिंग में जाकर ब्लू चेकमार्क के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद अपने अकाउंट में पर्सनल इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

इससे ट्विटर में पारदर्शिता आएगी

Techcrunch की रिपोर्ट के मुताबिक नए वेरिफिकेशन सिस्टम में अब पब्लिक डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल से अकाउंट वेरिफाई की इजाजत मिलेगी। इससे ट्विटर में पारदर्शिता आएगी। यूजर्स के अकाउंट वेरिफिकेशन के कारण को जानने में मदद मिलेगी। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि इस फीचर को आम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं। साथ ही इसके इस्तेमाल की क्या गाइडलाइन होंगी।

ट्विटर के प्रोडक्ट लीड के किया कंफर्म 

‘रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन’ सिस्टम के बारे में ट्विटर के रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने अपने अकाउंट पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर करके जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर ‘ब्लू वेरिफाइड टिक’ फीचर पर काम कर रहा है। उनके इस बात को ट्विटर के प्रोडक्ट लीड Kayvon Beykpour ने भी कंफर्म किया है। 
बता दें कि पहले भी ट्विटर ने इस तरह के फीचर को पब्लिक फिगर के लोगों के अकाउंट अथेंटिकेशन के इरादे से लागू किया था। हालांकि साल 2017 में नए वेरिफिकेशन को स्वीकर करने की प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही मौजूदा वक्त में कंपनी एक भी नए वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी।

Related posts

सेल्फ ड्राइविंग कार स्टार्टअप Zoox का अधिग्रहण करेगी अमेजन, 7500 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

News Blast

भारत ने चीन से इम्पोर्ट होने वाले कुछ स्टील प्रॉडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई, दक्षिण कोरिया और वियतनाम भी लिस्ट में शामिल

News Blast

क्या आपने पैनिक की वजह से क्रेडिट रिस्क से पैसा निकाल लिया? एक महीने में इस फंड ने दिया 12 प्रतिशत का रिटर्न

News Blast

टिप्पणी दें