May 2, 2024 : 11:26 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

333 पॉजिटिव मिले, 10 लोगों की मौत; जयपुर में 1500 शादियों के लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी गई

राजस्थान मेंशनिवार सुबह कोरोना संक्रमणके 333 मामले सामने आए। इनमेंजोधपुर में 75,पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, सीकर में 16, धौलपुर में 14, सिरोही में 13, झुंझुनू में 12,नागौर औरअजमेर में 11-11, जालौर में 8, दौसा और चूरू में 7-7, बाड़मेर में 5, उदयपुर, करौली, अलवर, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, झालावाड़,जैसलमेर और टोंक में 2-2, सवाई माधोपुर, गंगानगर औरभीलवाड़ा में1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला।दूसरे राज्य से आए 2 भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12401 पहुंच गया। वहीं, राज्य में 10की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और भरतपुर में 4-4, दूसरे राज्य से आए2 व्यक्तियों कीमौत दर्ज की गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 282 पहुंच गया।

लॉकडाउन के ढाई महीने के बाद अब जयपुरमें फिर से शादियों की रौनक लौटने वाली है। जयपुर, सांगानेर और आमेर एसडीएम के पास शादी की मंजूरी के लिए 1500 आवेदन पहुंचे हैं। प्रशासन केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादियों की सशर्त मंजूरी दे रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • अजमेर: शहर केसंत फ्रांसिस अस्पताल की महिला रेडियोलॉजिस्ट6 जून को पॉजिटिव मिली। अस्पताल के 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। सबसे बड़ा खतरा यह है कि येपिछले एक हफ्ते मेंकरीब 500 से ज्यादा मरीजोंके संपर्क में आए।ऐसे में संक्रमण फैलानेकी आशंकाबढ़ गई है।
अजमेर में संत फ्रांसिस अस्पताल की एक रेडियोलॉजिस्ट और चार नर्सिंग स्टाफ शुक्रवार को संक्रमित मिला। इसके बाद भी अस्पताल में पूरे दिन मरीज आते रहे, अस्पताल को सील नहीं किया गया।

कोटा:कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से एक साथ 26 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें कोटा के 13, बारां के 8, बूंदी के 4 औरजम्मू कश्मीर से लौटा कोटा मेडिकल कॉलेज का एकरेजीडेंट डॉक्टर शामिल है।

जयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चालान काटे जा रहे हैं। लेकिन, कई जगह पुलिस वाले भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2507 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2198(इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 749, उदयपुर में 600, कोटा में 544, नागौर में 538, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 415, झालावाड़ में 342, सीकर में 364, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 279, टोंक में 180, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 187, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 214, चूरू में 187, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 95(इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 122, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 250, धौलपुर में 110, दौसा में 83, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 55, करौली में 39, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 60लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 127 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 15, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
  • 2782 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 84 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12401 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9337 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8945 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2782 एक्टिव केस ही बचे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह तस्वीर राजसमंद की है। शुक्रवार को लड़की की शादी से पहले बिंदोली निकालने की स्थानीय परपंरा है। इस दौरान दुल्हन समेत परिवार की महिलाएं, बच्चे तक मास्क पहने नजर आए।

Related posts

बुजुर्ग हुआ गिरफ्तार, आरोपी ने फर्जी कागजातों के आधार पर दो लोगों की को बेच दी थी

News Blast

क्राइम ब्रांच को झटका:लाल किला हिंसा के आरोपी लक्खा ​की गिरफ्तारी पर रोक लगी

News Blast

मिजोरम के चम्फाई जिले के पास 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, बड़े नुकसान की खबर नहीं 

News Blast

टिप्पणी दें