May 17, 2024 : 9:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मिजोरम के चम्फाई जिले के पास 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, बड़े नुकसान की खबर नहीं 

मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट परभूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिकरिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था। इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 22 जून को 5.3 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकप्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्काप्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मिजोरम के चंफाई जिले में 22 जून को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा था। -फाइल फोटो

Related posts

केंद्र ने संसद में बताया:दो बच्चों की जनसंख्या नीति नहीं ला रही सरकार, उधर-असम और उत्तर प्रदेश की सरकार कानून बनाने की तैयारी में

News Blast

लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी निकिता, इकतरफा प्यार में कुछ ही मिनट में लुट गए घर वालों के अरमान

News Blast

तारामंडल में हाइड्रोजन खत्म होने से तारे बनने बंद हुए; ये प्रक्रिया 1000 करोड़ साल पहले धीमी हुई थी

News Blast

टिप्पणी दें