May 17, 2024 : 9:28 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

370 नए मामले आए, चार जिलों में 7 मरीजों की मौत, अब तक कुल 52 ने कोरोना से दम तोड़ा

  • प्रदेश में 381 मरीज हुए ठीक, 2188 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
  • अब हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 3339 एक्टिव मरीज मौजूद

दैनिक भास्कर

Jun 10, 2020, 08:37 PM IST

पानीपत. हरियाणा में बुधवार को कोरोना की वजह से चार जिलों में 7 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 52 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है। बुधवार को 370 नए मामले आए। 43 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत की बात यह है कि रिकार्ड 381 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट में करीब चार फीसद का इजाफा हुआ। वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2188 पर पहुंच गई। 

17 जिलों में 370 नए मामले
17 जिलों में 370 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 217, फरीदाबाद में 41, सोनीपत में 28, रोहतक में 23, अंबाला में 13, जींद में 11, चरखी-दादरी में 10, फतेहाबाद में 6, हिसार व कुरुक्षेत्र में 5-5, नूंह, पंचकूला व यमुनानगर में 2-2, सिरसा, भिवानी व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला। 

इन जिलों में ये मरीज हुए ठीक
गुड़गांव में 184, फरीदाबाद में 110, सोनीपत में 22, हिसार में 16, कैथल में 10, नारनौल में 9, चरखी-दादरी में 6, नूंह में 5, पलवल, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 3-3, झज्जर, फतेहाबाद व रोहतक में 2-2 तथा सिरसा में 1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद में 3, गुड़गांव में 2 तथा सोनीपत व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। 

अब 7 दिन में दोगुने हो रहे मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 158470 पर पहुंच गया है, जिसमें 147453 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5438 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.65 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 4 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 39.22 पर पहुंच गया। मामलों के दोगुने होने की अवधि 7 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6251 पर पहुंच गया है।

ये है प्रदेश की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5579 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2546, फरीदाबाद में 855, सोनीपत में 502, रोहतक में 228, पलवल में 142, झज्जर में 112, अंबाला में 111, करनाल में 108, नारनौल में 106, नूंह में 104, हिसार में 102, पानीपत में 86, भिवानी में 82, रेवाड़ी व जींद में 65-65, कुरुक्षेत्र में 60, सिरसा में 58, फतेहाबाद में 51, कैथल में 46, पंचकूला में 43, चरखी-दादरी में 45 तथा यमुनानगर में 27 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2188 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 824, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 208, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 78, पानीपत व पलवल में 57-57, अंबाला में 53, हिसार में 52, करनाल में 47, नारनौल में 73, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 33, सिरसा में 39, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 17 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

निकिता तोमर हत्याकांड: फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पूरी हुई सुनवाई; आज आ सकता है फैसला, बीच सड़क गोली मारकर हत्या की गई थी

Admin

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में वकील टी-शर्ट पहने बेड पर लेटकर शामिल हुए, कोर्ट ने कहा- शिष्टाचार का ध्यान रखें

News Blast

गैंगस्टर ने की पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या

News Blast

टिप्पणी दें