April 28, 2024 : 6:28 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

रोज 4 घंटे हमारा चैनल देखें, हर महीने 5 हजार मिलेंगे; यह कहकर 819 लोगों को बेचे 4 करोड़ के टीवी, अब कंपनी बंद

  • पुलिस ने केस दर्ज किए बिना शिकायती आवेदन लेकिन ही जांच शुरू की
  • कंपनी ने टीवी खरीदने वालों को 44 हजार रुपए का 5 साल बाद का चेक भी दिया

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 10:20 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है, इसमें गुजरात की एक कंपनी लोगों से 4 करोड़ रुपए ऐंठने के बाद ऑफिस बंद करके फरार हो गई। सैकड़ों लोगों ने कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने इस मामले में बिना केस दर्ज किए ही कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अहमदाबाद की मैसर्स डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बाड़मेर के 819 लागों को ठगा। हर व्यक्ति से 45-45 हजार रुपए लिए गए। इसके बदले में उन्हें 1-1 एलईडी टीवी दिया। कंपनी ने कहा कि टीवी पर रोजाना 4 घंटे उनका चैनल देखने पर 9 महीने तक हर महीने 9 हजार रुपए वापस आएंगे। पांच साल बाद टीवी के बदले लिए गए 45 हजार रुपए में से 44 हजार रुपए और लौटा दिए जाएंगे। कंपनी ने 44 हजार का एडवांस चेक भी दिया। ग्राहकों को भरोसा दिलाने के लिए उनके साथ 100 रुपए की नोटरी पर करार भी किया गया। 

डीलरशिप लेने वाले से 5 लाख जमा करवाए

कंपनी की डीलरशिप बाड़मेर की रॉय कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र शर्मा ने 15 मार्च 2019 को ली थी, जिसके बदले उनसे 5 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करवाई गई। लोगों को एलईडी टीवी बेचने पर शर्मा को कमीशन के तौर पर बड़ी रकम मिलती थी। ग्राहकों के जुड़ने पर उन्हें कमीशन भी मिलता था। 

कई लोगों ने 83 हजार रु देकर 11 हजार 500 वाली स्कीम ली

कंपनी ने लोगों को यह लालच भी दिया था कि  45 हजार, 51 हजार, 79 हजार, 81 हजार और 83 हजार रुपए से स्कीम अपडेट कराने पर 5 हजार की जगह 11 हजार 500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इसके बाद कई लोगों ने स्कीम अपडेट भी करवाई। 819 लोगों ने कुल 4 करोड़ 15 लाख रुपए कंपनी के खाते में डाले। 22 अप्रैल तक लोगों के खातों में 5 हजार रुपए जमा हुए, फिर पैसे आना बंद हो गए। अब कंपनी का फोन बंद है। डीलरशिप लेने वाले जितेंद्र शर्मा की मुसीबत बढ़ गई है। लोग पैसे के लिए उनके घर के चक्कर काट रहे हैं। 

कंपनी ने वेबसाइट पर कोरोना का हवाला दिया

डाेराेटाइजर्स मीडिया प्रा.लि. ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि काेविड-19 महामारी के कारण कंपनी और ग्राहकों के बीच किया गया करार कुछ समय तक स्थगित किया गया है।

Related posts

लद्दाख में भारत और चीन के मेजर जनरल लेवल की बातचीत फिर बेनतीजा रही; सेना ने कहा- झड़प में कोई भी जवान लापता नहीं

News Blast

94 नए मामले आए, 1 दिन में 334 को मिली अस्पताल से छुट्टी, 73 की हालत नाजुक

News Blast

राज्य में 24 घंटे के अंदर 298 केस आए; सबसे ज्यादा मुरैना में 57 कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर शहर की सीमाएं फिर से सील

News Blast

टिप्पणी दें