May 7, 2024 : 11:22 AM
Breaking News
बिज़नेस

एसबीआई ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में एक महीने में दूसरी बार कटौती की, 5 से 10 साल तक के डिपॉजिट पर अब 5.4% इंटरेस्ट मिलेगा

  • बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40% की कटौती, नई दरें 27 मई से लागू
  • एसबीआई ने 2 करोड़ या इससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 02:08 PM IST

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एफडी पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40% की कटौती की है। नई दरें 27 मई से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 2 करोड़ या इससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले भी एसबीआई ने इसी महीने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की थी। 

एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन     2.9 3.4
46 से 179 दिन  3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल  5.1 5.6
दो साल से तीन साल   5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में भी की कटौती

एसबीआई ने 12 मई को ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज में 0.20 फीसदी की कटौती की थी। इसके बाद एसबीआई ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था।

Related posts

टाटा समूह पहली बार 20 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू को पार किया, रिलायंस तीसरा और एसबीआई पांचवां सबसे मूल्यवान ब्रांड

News Blast

टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी

News Blast

मारुति सुजुकी ने करूर वैश्य बैंक से मिलाया हाथ, 100 फीसदी फायनेंस करा सकेंगे कार

News Blast

टिप्पणी दें