April 28, 2024 : 9:53 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Ujjain News: शिप्रा स्नान करने गया श्रद्धालु डूबते-डूबते बचा, SDERF के जवान ने बचाई जान

Ujjain: शिप्रा नदी में स्नान करने गया एक नाबालिग की जान एसडीईआरएफ के जवान की सूझबूझ से बच गई। नाबालिग नहाते समय गहरे पानी में चला गया था और डूबने लगा था। जिसे डूबता देख घाट पर मौजूद जवान ने उसकी जान बचाई।

शिप्रा नदी में शुक्रवार सुबह चार बजे गहरे पानी में डूब रहे नाबालिग को बचाने का एक विडियो सामने आया है। वीडियो उसके परिजनों ने ही बनाया है। गनीमत यह रही कि इतनी सुबह घाट पर SDERF का जवान तैनात होने से तत्काल नदी के गहरे पानी में नाबालिग का रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया। अधिकमास होने की वजह से बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आधी रात से ही शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रवाना होते हैं। शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे भोपाल से परिवार के साथ आया एक युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान नदी में पानी अधिक होने से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद SDERF के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान डूब रहे युवक बचाने आए जवान को भी गले से पूरी तरह पकड़ लिया। इसके बाद एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा तब जाकर डूबे युवक को घाट पर लेकर आए। घटना के समय मौजूद युवक के परिवार के लोगों ने बताया कि युवक सकुशल है। युवक का नाम ज्ञान (उम्र 17 वर्ष) निवासी भोपाल बताया गया है। परिवार रात में महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था। अलसुबह शिप्रा नदी में नहाने गए थे।

पानी गहरा इसीलिए होती है वारदात
बारिश के दिनों में शिप्रा का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होता है। नहाने के दौरान घाट पर मौजूद होमगार्ड जवानों द्वारा समझाने के बाद भी लोग गहरे पानी की ओर चले जाते है, जिसके कारण यहां डूबने की घटनाएं होती है। शिप्रा नदी में स्नान के लिए आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए होमगार्ड और SDERF के जवान तैनात रहते है।

घाट पर 30 जवान रहते हैं तैनात
रामघाट के चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि नदी के घाट पर 24 घंटे के दौरान 30 जवान तीन शिफ्ट में लाइव जैकेट के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहते है। शुक्रवार को सुबह 4 बजे हुई घटना के दौरान भी मौके पर जवान के मौजूद होने के कारण युवक को सकुशल बचा लिया गया। जवानों के तैनात रहने के अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी जाती है

 

Related posts

दोस्त हों तो ऐसे:रीवा में नहर में नहाने गए MBBS के छात्र की डूबकर हो गई थी मौत, उसे पेड़-पौधों से लगाव था, इसलिए कैंपस में बनाया पार्क; नाम दिया ‘रौनक’ उपवन

News Blast

MP में जहरीली शराब से मौतों पर कटघरे में सरकार:मुरैना कांड के बाद CM ने कहा था- ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार का करियर तबाह कर दूंगा, कमलनाथ का तंज- कलेक्टर-IG पर एक्शन तक नहीं

News Blast

हत्या का खुलासा: प्रेम प्रसंग की बात आई सामने, 5 लोगों ने मिलकर की हत्या; मुख्य आरोपी देवास से गिरफ्तार

Admin

टिप्पणी दें