April 24, 2024 : 9:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

हत्या का खुलासा: प्रेम प्रसंग की बात आई सामने, 5 लोगों ने मिलकर की हत्या; मुख्य आरोपी देवास से गिरफ्तार

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreThe Matter Of Love Affair Came To The Fore, Five People Committed The Crime, The Main Accused Arrested From Dewas

इंदौर7 मिनट पहले

कॉपी लिंकघटना स्थल इनसेट में मृतक सन्दे - Dainik Bhaskar

घटना स्थल इनसेट में मृतक सन्दे

इंदौर के हीरा नगर थाने के भानगढ़ स्थित भट्‌ठे में सोमवार सुबह रक्तरंजित शव मिला था, उसकी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है। पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए गए पांचों संदिग्ध आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतक की पहचान संदेश शर्मा(21 ) निवासी बंजर नगर से हुई थी। घटना के समय से फरार मुख्य आरोपी सोनू विश्वकर्मा को देर रात देवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देर रात पूछताछ में हत्या करने की वारदात को कबूला है, लेकिन पुलिस अभी और पूछताछ कर रही है।

शादी की थी तैयारीरविवार दोपहर 1.30 बजे दोस्त सोनू विश्वकर्मा से मिलने का बोलकर घर से निकला। दोपहर 2 बजे उसे फोन किया तो आवाज नहीं आ रही थी। फिर उसने दोस्त के फोन से कॉल किया। कहा-शाम 5 बजे तक लौट आऊंगा। जब शाम को नहीं आया तो कॉल किया। रात में तलाशने के बाद पिता ने परदेशीपुरा थाने में गुमशुदगी कराई थी ।

सोमवार सुबह 10 बजे छोटे बेटे को किसी का फोन आया कि हीरा नगर थाने पहुंचो। वहां से हमें एमवायएच भेज दिया गया। वहां उसका शव मिला। उसकी शादी की भी तैयारी चल रही थी। उसने शौकिया तौर पर मेहंदी भी लगाई थी। उसका दो दिन पहले किसी से विवाद हुआ था।

गर्लफ्रेंड का बिंदु भी आया सामनेपुलिस ने जहां देर रात आरोपियों से पूछताछ में हत्या के कारण को जब जानना चाहा तो आरोपियों ने यह बताया कि मृतक संदेश किसी लड़की से बात करता था। वह लड़की सोनू की गर्लफ्रेंड थी। पुलिस को शक है कि हत्या इसी वजह से की गइ है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बांस-बल्ली से लॉक होंगे गांव: इंदौर के गांवों में भी सख्त कर्फ्यू; किराना, खेती का सामान और खाद-बीज की दुकानें सिर्फ मंगलवार-शुक्रवार खुलेंगी

Admin

UP में चुनाव से पहले मानसून सत्र की तैयारी:15 अगस्त के बाद अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, कांग्रेस ने कहा- अब क्या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत

News Blast

45+ को उम्मीदों का टीका: 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगना शुरू, बोले – टीके का लंबे समय से इंतजार था, अब मौका आया, सबसे बड़ा डर तो कोरोना से ही है

Admin

टिप्पणी दें