April 29, 2024 : 4:14 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य

Katni : अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान प्रधान आरक्षक ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में ICU में भर्ती

कटनी जिले में एक बार फिर एक पुलिसकर्मी ने जहरीली दवाओं का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पुलिसकर्मी का नाम अरविंद मरावी बताया जा रहा है, जो कि प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस लाइन में पदस्थ था, लेकिन उसकी ड्यूटी लंबे वक्त से एडिशनल एसपी मनोज केडिया के बंगले पर लगाई जा रही थी, जिससे वह काफी परेशान चल रहा था। पुलिसकर्मी ने उसकी ड्यूटी एएसपी के बंगले से हटाने की कई बार मांग की, लेकिन बार-बार बोलने के बादभी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे नाराज होकर बैच नंबर 34 के प्रधान आरक्षक अरविंद मरावी ने सुसाइड नोट लिखकर जहरीली गोलियों का सेवन करते हुए आत्महत्या की कोशिश की।हालांकि पीड़ित पुलिसकर्मी को समय रहते शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, आत्महत्या करने से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं, जिसमें अरविंद मरावी अपनी आपबीती बताते हुए कहते नजर आ रहा है कि उसकी मौत की पूरी जवाबदारी एएसपी मनोज केडिया और रक्षित निरीक्षत संध्या मैडम की होगी। हालांकि पीड़ित पुलिसकर्मी के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वरिष्ठ अधिकारी उसे किस तरह से प्रताड़ित किया करते थे। बता दें, कुछ वक्त पहले भी एक पुलिसकर्मी के द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। मामले की जांच अभी पूरी भी नही हुई कि फिर एक नया मामला सामने आ गया।

Related posts

क्या Mehbooba Mufti ने दी Kashmir में आतंकियों को हवा?

News Blast

पंजाब में फिर हलचल तेज: आप की तारीफ कर चुके सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देने की तैयारी, कैप्टन की सलाह दरकिनार

News Blast

युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली; पिता बोले- लूट के आरोप में बेटे को पुलिस ने दो दिन हिरासत में रखा; प्राइवेट पार्ट में पहुंचाई गई चोट

News Blast

टिप्पणी दें