December 1, 2023 : 6:26 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय हेल्थ

हरियाणा से कम दाम में शराब खरीदकर आंधप्रदेश में बेचता था तस्कर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार

आबकारी विभाग और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आंध्रप्रदेश के एक तस्कर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। तस्कर हरियाणा से कम दाम में शराब खरीदकर आंधप्रदेश में बेचता था।

उसके कब्जे से 63 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 51 हजार 200 रुपये बताई गई है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

जिला आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी थी कि संपर्क क्रांति में एक तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहा है। इससे मौके पर पहुंचकर आरपीएफ के साथ मिलकर टीम ने ट्रेन तिरुपति संपर्क कांति एक्सप्रेस के कोच बी-तीन में तलाशी शुरू की।इस दौरान टीम ने आरोपित वेनकरम थाना पल्ली आंध्रप्रदेश निवासी 28 वर्षीय सुनकारा नरेश के रूप में बताई है। उसके कब्जे से टीम ने जानी वाकर रेड लेबल शराब की 63 बोतल अवैध परिवहन करते हुए बरामद की है।

2400 की बोतल एक हजार रुपये में

 

 

उन्होंने बताया कि हरियाणा में शराब की कीमत कम है, इसी वजह से तस्कर वहां से शराब खरीदते हैं। पूछताछ में आरोपित सुनकारा नरेश ने बताया कि वह हरियाणा से कम कीमत में शराब खरीदकर लाया था।

 

इसे वह आंध्रप्रदेश में अधिक दाम पर बेचता है। उन्होंने बताया कि एक बोतल की कीमत हरियाणा में एक हजार रुपये हैं तो वहीं आंध्रप्रदेश में 2400 तक बिकती है। आरोपित से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि वह भोपाल में कितनी अवैध शराब खपा चुका है।

 

Related posts

आज कोरोना है तब प्लेग था, अपनों को छू नहीं रहे थे लोग; पटेल ने बीमारों के बीच तंबू गाड़ा और प्लेग को उखाड़ फेंका

News Blast

जमीन विवाद में दो गुटों के बीच चले लाठी डंडे; एक बुजुर्ग की मौत, गांव में हालात तनावपूर्ण

News Blast

आमिर लियाकत हुसैन: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

News Blast

टिप्पणी दें