आज जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक सभी फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दे रहे हैं।

ऑस्कर, आरआरआर
दक्षिण भारतीय फिल्मों के नंबर वन निर्देशक माने जाने वाले एसएस राजामौली की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। ‘आरआरआर’ ने देश के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद एक और ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिससे सभी का सीना चौड़ा हो गया है। दरअसल, आज जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक सभी फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दे रहे हैं। यह न केवल ‘आरआरआर’ की टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भी गौरव का पल है।
टीम आरआरआर
फिल्म ‘आरआरआर’ की ने टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस नामांकन को ऐतिहासिक बताया है। एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म की टीम की खुशी उनके द्वारा की गई इस पोस्ट से साफ झलक रही है।
फिल्म ‘आरआरआर’ की ने टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस नामांकन को ऐतिहासिक बताया है। एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म की टीम की खुशी उनके द्वारा की गई इस पोस्ट से साफ झलक रही है।