इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के सिलिकॉन सिटी में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका के पिता डॉक्टर हैं और वह खुद पढ़ाई के साथ-साथ डॉक्टर की तैयारी कर रही थी. जानकारी मिली है कि उसके साथ पढ़ाई करने वाले छात्र उसके कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. बीते दिनों एक कैफे पर बैठने के दौरान छात्रा ने स्मोकिंग की थी. इसकी कुछ तस्वीरें उसके सहपाठियों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली थी. फिर इसी फोटो को वायरल करने की वह धमकी दे रहे थे.दरअसल, 11वीं कक्षा की छात्रा हीरन्या मालवा 11वीं की छात्रा थी. उसने शनिवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्रा के पिता और मां घर से बाहर गए थे. 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेलने गए थे. इसी दौरान हिरन्या ने अपने घर पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अब पूरे मामले में छानबीन के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक़ शनिवार शाम ही हीरन्या ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग से निकलने के बाद अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी. इसी दौरान कोचिंग में साथ पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा ने उसके फोटो आपने कैमरे से खींच ली. वे उन फोटोज को लेकर उसे डरा रहे हैं. अक्सर यह चित्र परिजनों को भेजने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद परिजनों ने समझाइश देते हुए आगे ऐसा न करने की हिदायत दी थी और उसे माफ कर दिया था. उन्होंने कहा था कि फोटो से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी पढ़ाई में मन लगाए, लेकिन इसके बाद भी छात्रा को डर था कि कहीं उसके फोटो वायरल न कर दिए जाए. बहरहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस पूरे मामले में फिलहाल जांच की बात कह रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनो के बयान और संदेहियों के बयानों के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.