गुना. गुना पुलिस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी छोटू खान को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक से से राजस्थान की ओर भाग रहा था. तभी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. मालूम हो कि आठ आरोपियों में तीन का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है. इधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, “गुना के आरोन में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात के एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है. क्रॉसफायर में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. फरार चल रहे दो और आरोपियों को फिर चेतावनी दे रहा हूं कि वे सरेंडर करें. मेरा लगातार कहना है कि इस केस में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो इतिहास में नजीर बन जाएगी.”मालूम हो कि यह इस मामले का तीसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलिस ने शहजाद नाम के एक आरोपी को बिदोरिया के जंगल में ढेरर किया था. मालूम हो कि शुक्रवार को पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की जान चली गई थी. इसें नौशाद खान मारा गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने नौशाद, शहजाद और छोटू खान को मार गिराया है. 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी दो आरोपी फरार हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी छोटू खान जंगलों में छिपा हुआ था. पुलिस लगातार उसे खोज रही थी और इलाके की सर्चिंग तेज कर गई थी. मुखबिरों के जरिए पुलिस लगातार छोटू पठान का लोकेशन ट्रेस कर रही थी. सोमवार-मंगलवार की रात पुलिस को छोटू के मूवमेंट की जानकारी मिली. पुलिस का कहना है कि छोटू जंगल के रास्ते ही राजस्थान भागने की फिराक में था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसे ढेर कर दिया.