January 21, 2025 : 1:46 PM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

इंदौर : शहर में एक गिरोह सक्रिय जो कार से आता है, लाखों के जेवर चुराता है

शहर के पॉश इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दो वारदातों में लाखों रुपये के जेवर चुराने वाले बदमाश कार से आए थे। पुलिस दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटा चुकी है। शक है गैंग यूपी का हो सकता है। नंबर प्लेट स्पष्ट न होने से पुलिस अभी तक असमंजस में ही है। एक कार की लोकेशन सिहोर तक मिली है। इससे इरानी गैंग या कंजरों के लिप्त होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

वारदात-1 लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-114 में रहने वाले टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर अर्बन राजीव निगम के घर में एक माह पूर्व चोरी हुई थी। जब निगम परिवार सहित मुंबई गए थे चोर करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी व कैश चुरा कर ले गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पता चला सफेद रंग की कार से आए बदमाशों ने वारदात की है। आरोपित दीवार कूद कर घुसे और कुछ देर में जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने टोलनाकों से मिलें फुटेज के आधार पर कार का पीछा किया तो पता चला कार सिहोर की ओर गई है।

 

वारदात-2 तीन दिन पूर्व ही आरटीओ अफसर ज्ञानेंद्र वैश्य के घर में भी लाखों की चोरी हुई। लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाले वैश्य के घर के आसपास से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए तो पता चला बदमाश लाल रंग की कार से आए थे। पुलिस को एबी रोड़ तक के सीसीटीवी फुटेज मिल चुके है।

Related posts

पालतू जानवरों में फैल सकता है कोरोनावायरस, इंसानों में काबू हो भी जाए तो ये कैरियर बने रहेंगे

News Blast

अगर हम एक बार अपने साथी का भरोसा तोड़ देते हैं तो हम कभी भी उनका सम्मान और आदर वापस प्राप्त नहीं कर सकते

News Blast

बॉक्सिंग में देश की सबसे बड़ी उम्मीद:मेरीकॉम बोलीं- मेरे पास सब तरह के मेडल हैं, लेकिन जो मैं चाहती हूं वह गोल्ड मेडल मेरे पास अभी तक नहीं है

News Blast

टिप्पणी दें