October 10, 2024 : 9:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

हथियार खरीदी-बिक्री में दो और गिरफ्तार, एक पिस्टल व तीन कारतूस जब्त

माणकचौक पुलिस ने अवैध हथियार मामले में दो और आरोपितों अजय उर्फ गोलू बना पुत्र सुरेंद्रसिंह निवासी रेलवे कालोनी व रिवन सोमला पुत्र कालू सोमला निवासी डाट की पुल रोड को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए गए हैं। इस मामले में अब तक 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 16 जनवरी को करमदी नमकीन कलस्टर से आरोपित सुनील उर्फ सोनू संगीत्रा धाकड़ निवासी ग्राम झिंझोटा थाना राजोद को एक पिस्टल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसने अविनाश उर्फ अर्जुन निवासी ग्राम सिंघाना (धार) से सात पिस्टल खरीदा व अन्य लोगों को देना बताया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी ग्राम बिरमावल, सुभाष पाटीदार निवासी ग्राम संदला (धार), अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार निवासी ग्राम संदला (धार), लक्की कांठा निवासी ग्राम रानीखेड़ी थाना राजोद, अर्पित उर्फ गोलू हंस निवासी वाल्मिकी बस्ती, समीर छीपा निवासी ग्राम राजोद, किशनसिंह निवासी नयागांव रतलाम, रितिक खरे निवासी नयापुरा वाल्मिकी बस्ती, प्रेम उर्फ पप्पू राठौर निवासी शिवशक्ति नगर व शिव उर्फ सीड पाटीदार निवासी गणेश नगर नयागांव को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ पिस्टल व 11 कारतूस बरामद किए थे।

न्यायालय ने सुनील उर्फ सोनू व किशनसिंह को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में किशनसिंह ने बताया कि उसने एक पिस्टल आरोपित अजय उर्फ गोलू बना को बेची है। इसके बाद अजय को भी गिरफ्तार किया गया। अजय ने रिवन को पिस्टल बेचना बताया। इस पर रिवन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए गए। थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि किशन ने आरोपित यजुवेंद्र उर्फ शानू निवासी शेरपुर को भी पिस्टल देना बताया है। यजुवेंद्र की तलाश जारी है। वहीं सप्लायर आरोपित अविनाश उर्फ अर्जुन निवासी सिंघाना (धार) व गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर भी नहीं मिले। उनकी तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं।

Related posts

राज्य में सरकारी निर्देश पर तीसरे हिस्से के स्टाफ के साथ कॉलेज खुले, राहत के 9 दिन बाद भी धार्मिक स्थल सूने पड़े

News Blast

RT-PCR जांच तय करेगी कौन-कौन लेंगे शपथ:कोरोना के कारण शपथ लेने के पहले सांसदों का होगा टेस्ट, PM के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यह जरूरी

News Blast

कोरोना देश में: बीते 24 घंटे में सिर्फ 1460 एक्टिव केस कम हुए, यह बीते 22 दिन में सबसे कम

Admin

टिप्पणी दें