December 1, 2023 : 6:09 AM
Breaking News
Other

मुंबई में इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर पर ब्लास्ट; 3 नेवी जवान शहीद, 11 घायल

मुंबई में इंडियन नेवी डॉकयार्ड पर मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस रणवीर के इंटरनल कम्पार्टमेंट में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में इंडियन नेवी के तीन जवानों का निधन हो गया है, जबकि 11 जवान घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय नेवल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद कंपार्टमेंट में आग लग गई थी, जिस पर कुछ ही समय बाद काबू पा लिया गया। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।पूर्वी नौसेना कमान में आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से ही तटीय इलाके में ऑपरेशनल तैनाती पर था और उसे कुछ देर बाद ही बेस पोर्ट की ओर लौटना था, तभी ये विस्फोट हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में जहाज को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू किया गया। थोड़ी देर बाद ही शिप पर तैनात चालक दल के सदस्यों ने आग को काबू में कर लिया, जिससे जहाज को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

बोर्ड ऑफ इनक्वायरी’ का आदेश

इंडियन नेवी ऑफिशियल्स के मुताबिक, INS रणवीर ईस्टर्न नेवल कमांड से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल डेप्लॉयमेंट पर निकला हुआ था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। ब्लास्ट के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। इसकी जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी तैनात किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

घर के बाहर खेलती 3 साल की नाबालिग से रेप की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Blast

मध्‍य प्रदेश में आज से फिर छा सकते हैं बादल, बढ़ेगा रात का तापमान, कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार

News Blast

जो बाइडन की गिर रही है रेटिंग

News Blast

टिप्पणी दें