मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थी 15 जनवरी तक परीक्षा फार्म में गलती सुधारवा लें। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा। मंडल ने विद्यार्थियों को आनलाइन त्रुटि सुधार करने का मौका दिया गया है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर चुके है। बोर्ड ने परीक्षा फार्म में गलतियों में सुधार के लिए 15 जनवरी तक मौका दिया है। विद्यार्थियों ने जिस कियोस्क से परीक्षा फार्म भरा था, उसी पर जाकर अपने फार्म में संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा।वहीं माशिमं द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 12 जनवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी। इस संबंध में माशिमं पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है। यह परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में करीब 3935 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिनके लिए संभाग स्तर पर पूरे प्रदेश में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं माशिमं से संबद्ध डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों को सत्र 2022-23 के लिए नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।