May 19, 2024 : 1:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

भाजपा ने विशेष दान अभियान की शुरुआत की, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए एक हजार रुपये

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक विशेष दान अभियान आरंभ किया, जिसका लक्ष्य अपने सदस्यों व अन्य लोगों के छोटे-छोटे योगदानों से धन इकट्ठा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने इस अभियान के तहत दान किए और सभी से इसमें योगदान की अपील की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने भारतीय जनता पार्टी के कोष के लिए एक हजार रुपये दान दिए हैं। इस विशेष अभियान से राष्ट्र प्रथम का हमारा आदर्श और जीवन पर्यंत स्वार्थरहित सेवा की हमारे कार्यकर्ताओं की संस्कृति को और मजबूती मिलेगी। भाजपा को मजबूत बनाने में योगदान दीजिए, राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दीजिए।’’नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता इस विशेष अभियान के तहत लाखों लोगों से संपर्क करेंगे। नमो एप का ‘डोनेशन’ मॉड्यूल इस दान राशि को संग्रह करने का माध्यम बनेगा। दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रवादी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए मैं जनता का आशीर्वाद मांगता हूं।’’ उन्होंने कहा कि यह अभियान 11 फरवरी को पार्टी के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक चलेगा।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि भाजपा के कोष में समर्पित की गई छोटी से छोटी राशि भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। मैंने आज ‘NaMo App’ के माध्यम से एक छोटी सी राशि पार्टी के प्रति समर्पित की है। भाजपा के सभी समर्थक और कार्यकर्ता इसमें अपना योगदान करें और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभायें। वहीं अमित शाह ने लिखा कि भाजपा को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नए भारत की दिशा में एक अहम योगदान है। आप NaMo App के ‘डोनेशन मॉड्यूल’ के माध्यम से पार्टी को अपना डोनेशन दे सकते हैं। मैं भाजपा के सभी शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।

Narendra Modi
@narendramodi
I have donated Rs. 1,000 towards the party fund of the Bharatiya Janata Party. Our ideal of always putting Nation First and the culture of lifelong selfless service by our cadre will be further strengthened by your micro donation. Help make BJP strong. Help make India strong.

छवि

Related posts

सेना ने कहा- दक्षिणी पैंगॉन्ग के विवादित इलाके पर पूरी तरह से हमारा कब्जा, इलाके की कई चोटियों पर आर्मी काबिज

News Blast

सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करने वाले कैंडी बाबा से 7 लाख बरामद, 3 दिन की रिमांड बढ़ी

News Blast

जिन लोगों को नौकरी देने के लिए विदेशियों पर रोक लगाई, उनमें से ज्यादातर के पास योग्यता ही नहीं

News Blast

टिप्पणी दें