May 24, 2024 : 10:36 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में इंजीनियर पति का सुसाइड:दोस्ती, प्यार के बाद शादी, पांच माह बाद पी लिया जहर, मौत; 8 माह से था बेरोजगार

परिवार की बेरूखी के बाद भी इंजीनियर बेटे का प्यार परवान चढ़ा और शादी तक कर ली। शादी के पांच माह के अंदर ही प्यार में तकरार शुरू हो गई और अंतत: इंजीनियर पति ने जहर पीकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया। हालांकि बेटे की मौत के बाद पिता ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बहू जया उस पर शक करती थी और उसे नौकरी पर भी जाने नहीं देती थी। वह सौरभ को कई बार मारा करती थी और खाना भी नहीं दिया करती थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा उसकी मौत कैसे हुई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ शिंदे ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी लगने के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। जब पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि सौरव शिंदे नामक युवक ने जहरीली पदार्थ पी लिया है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कमरे को सील किया। वहीं सौरभ शिंदे की शादी 5 माह पूर्व जया से हुई थी। दोनों की लव मैरिज होने के कारण दोनों ही परिवार से अलग रह रहे थे।पिता का आरोप बहू ने दे दिया जहर
सौरभ के पिता सुभाष शिंदे का आरोप था कि युवती जया और सौरभ ने 19 जुलाई 2021 को प्रेम विवाह किया था। वहीं लड़की पक्ष को कई बार शादी के लिए इंतजार करने की बात भी कही गई थी, लेकिन लड़की के परिवार वाले नहीं माने। इसके बाद सौरभ और जया ने शादी की। वह दोनों ही द्वारकापुरी इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। घटना के बाद पिता सुभाष के पास पुत्र सौरव का फोन आया था। उन्होंने बताया कि फोन पर वह इस बात का जिक्र कर रहा था कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। इसके बाद उन्होंने फोन पर यह भी बात कि उन्हें लोकेशन नहीं मालूम है। वह सौरव के पास कैसे पहुंचेंगे। कुछ देर बाद मकान मालिक से बात होने पर सुभाष ने सौरभ को अस्पताल ले जाने के बात भी कही।

8 माह से था बेरोजगार
सौरव के पिता का आरोप था कि शादी के बाद दोनों परिवार से अलग हो गए थे। वहीं सौरव गुजरात की हिताची कंपनी में काम करता था, लेकिन 8 माह से बेरोजगार था। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की जया उस पर शक करती थी और उसे नौकरी पर जाने नहीं देती थी। युवती सौरभ को कई बार मारा करती थी और खाना भी नहीं दिया करती थी। कई बार मारपीट से परेशान होकर सौरभ पिता को इस बारे में बताया करता था।

दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे
थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी का कहना था कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पक्ष के बयान लेना बाकी है लेकिन प्रथम दृष्टया जिस तरह से कमरे में बदबू आ रही थी उससे यह प्रतीत हो रहा था कि सौरभ ने कोई जहरीली वस्तु या कीटनाशक पदार्थ पीकर यह कदम उठाया है

Related posts

उत्तराखंड बॉर्डर से दुल्हन के बिना लौटी बारात:पीलीभीत का दूल्हा तीन बार निकला कोरोना पॉजीटिव, अब 14 दिन बाद होगा निकाह; रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मिलेगी एंट्री

News Blast

तेज रफ्तार कार ने बाउंड्री तोड़कर आंगन में सो रहे लोगों को कुचला, कार सवार दो की मौत, पूर्व सरपंच का परिवार मकान की ऊपरी मंजिल

News Blast

मानवता पर हावी युद्ध की सनक, दुनिया भर के देश बढ़ा रहे अपना सैन्य खर्च, डालें एक नजर

News Blast

टिप्पणी दें