May 16, 2024 : 4:06 PM
Breaking News
महाराष्ट्र राष्ट्रीय

महाराष्‍ट्र में फैल रहा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, पिंपरी चिंचवड़ में मिले 6 संक्रमित

मुंबई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए संक्रमण ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्‍य के पिंपरी चिंचवड़ शहर (Pimpri Chinchwad) में सोमवार को 6 लोगों के इस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. साथ ही 10 लोगों के जीनोम सीक्‍वेंसिंग टेस्‍ट के नतीजों का इंतजार हो रहा है. इन नए केस को मिलाकर महाराष्‍ट्र में अब तक 14 लोगों के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के कमिश्‍नर राजेश पाटील ने सोमवार को शहर में ओमिक्रॉन के संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि शहर में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. इनमें से अब तक 6 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की बात सामने आई है. अभी 10 लोगों के नतीजों का इंतजार हो रहा है. उन्‍होंने कहा है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सतर्क है.राजेश पाटिल ने यह भी जानकारी दी है कि जल्‍द ही शहर में नई गाइडलाइंस जारी करके भीड़ के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. उन्‍होंने लोगों से भी कोविड 19 के नियमों का पूरी सतर्कता और कड़ाई के साथ पालन करने की अपील की है.

Related posts

राजधानी में 24 घंटे में 1379 केस, 48 मौतें

News Blast

24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 मरीज यहीं जिंदगी की जंग हारे

News Blast

लॉकडाउन से बंद थी इंडस्ट्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लाइसेंस रिन्यू कराने को भेज रहा नोटिस

News Blast

टिप्पणी दें