May 17, 2024 : 11:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बनाई 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार, 30 रुपये में चलेगी 185 KM, जानिए खासियत

Madhya Pradesh Sagar News: रोज-रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और पर्यावरण को हो रहे नुकसान ने एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को इनोवेशन करने की प्रेरणा दी. मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले हिमांशु भाई पटेल ने एक ऐसी ई-कार बनाई है जो न केवल तेल बचाएगी, बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रहेगी. ये कार 185 किमी का सफर महज 30 रुपये में तय करती है. हिमांशु का कहना है कि इस कार में वो सबकुछ है जो आज की मॉडर्न इलेक्ट्रिक गाड़ियों में होता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये करीब 4 घंटे में पूरी चार्ज हो सकती है. इसके बाद जब गाड़ी चलने लगेगी तो यह अपने आप चार्ज होती जाएगी
सागर. मध्य प्रदेश के सागर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने ‘Four Wheeler of future’ का एक नमूना पेश किया है. उसने एक अनोखी इलेक्ट्रिक कार बनाई है. इस 5-सीटर कार को विंटेज लुक दिया गया है. इस गाड़ी की खासियत है कि ये महज 30 रुपये में 185 किमी तक चलेगी. इसकी बैटरी करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. इस कार को बनाने के लिए स्टूडेंट ने 2 लाख रुपये खर्च किए. अगर इस स्टूडेंट का फॉर्मूला ऑटोमोबाइल कंपनियों को जंच गया तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार बदल जाएगा..ये कमाल किया है मकरोनिया के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल ने. हिमांशु फिलहाल गुजरात के गांधीनगर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं, दूसरी ओर पर्यावरण को भी जबरदस्त नुकसान हो रहा है. यही सोचकर ये गाड़ी बनाई है. उन्होंने बताया कि इस जीप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसके चलने के साथ-साथ बैटरी भी अपने आप चार्ज होती जाएगी. ये गाड़ी एक बार चार्ज होने के बाद 185 किलोमीटर तक चलेगी. इस चार्जिंग का खर्च महज 30 रुपये है.

 

Related posts

लखनऊ में बद्री ज्वेलर्स के मालिक को मारी गोली; सगे भाई समेत 3 पर केस दर्ज, 1 आरोपी गिरफ्तार

News Blast

दिल्ली में मिशन 2022 की रणनीति पर चर्चा:UP के सांसदों के साथ BJP के टॉप लीडरशिप की पहले दिन की बैठक खत्म, जे पी नड्‌डा ने कहा-अपने अपने इलाकों में आशीर्वाद यात्रा निकालें

News Blast

मास्क, सैनिटाइजर का खर्च जुड़ेगा प्रत्याशी के खाते में; एन-95 के 150 और सैनिटाइजर के 40 रुपए तय; खर्च सीमा वही 28 लाख

News Blast

टिप्पणी दें