May 15, 2024 : 8:14 AM
Breaking News
Other

महाराष्ट्र: सात अक्तूबर से खोले जाएंगे शिरडी, सिद्धिविनायक मंदिर के द्वार, कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित वाले राज्यों में से एक है। कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो गए थे। बाजार, मॉल, धार्मिक स्थल और सिनेमा घरों को बंद कर सरकार ने काफी हद तक काबू पाया। हालात ठीक होने के बाद सरकार ने मंदिर और मार्केट खोलने का फैसला किया है। देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। संक्रमण कम होने के साथ ही लागू प्रतिबंधों को भी हटाया जा रहा है। बाजार, मॉल, धार्मिक स्थल धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी अब पाबंदियों में ढील दी जा रही है। राज्य सरकार ने 7 अक्तूबर से मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालु सात अक्तूबर से शिरडी मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबा देवी मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन करने जा सकेंगे। हालांकि, इस दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related posts

29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर क्या है ताजा स्थिति, यहां जानें

News Blast

कोरोना की चौथी लहर, 3 में से हर एक भारतीय की राय

News Blast

देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर पीएम मोदी ने की बैठक, टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की

News Blast

टिप्पणी दें