May 21, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
Other

देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर पीएम मोदी ने की बैठक, टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम और तीसरी लहर की आशंका के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने अगले कुछ महीनों के लिए टीकों के उत्पादन, आपूर्ति, आगे की योजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण यह बात कह चुके हैं कि भारत में अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है।पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘कोविड इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज II’ के तहत बाल चिकित्सा देखभाल और सुविधाओं के विस्तार के लिए बिस्तर क्षमता में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा की। चर्चा की कि राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति का प्रबंधन करने के लिए प्राथमिक देखभाल और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य ढांचे को नया स्वरूप देने और उन्मुख करने की सलाह दी गई है।  सरकार ने कोविड की स्थिति पर कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सांद्रक, सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। आधिकारिक बयान ने कहा साप्ताहिक कोविड-19 संक्रमण दर लगातार 10वें सप्ताह तीन प्रतिशत से कम रही।

Related posts

हंसिका मोटवानी ने समंदर किनारे इस अंदाज में किया योगा, देख फैन्स ने यूं की तारीफ..

News Blast

सरकारी नौकरी के भरोसे बैठे नौजवानों का भविष्य कैसे दाँव पर लग गया है

News Blast

सीमा विवाद: मिजोरम ने असम पुलिस पर लगाया मजदूर को अगवा करने का आरोप, दोनों राज्यों के बीच फिर बढ़ी तनातनी

News Blast

टिप्पणी दें