May 11, 2024 : 9:25 PM
Breaking News
Other

त्रिपुरा: मिजोरम के बाद यहां भी फैला अफ्रीकी स्वाइन फ्लू, मारे जाएंगे एक किलोमीटर के क्षेत्र में सभी सुअर

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू
अफ्रीकी स्वाइन फ्लू – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

त्रिपुरा के कंचनपुर में तीन सुअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमण की जगह से एक किलोमीटर परिधि में मिलने वाले सभी सुअरों को मारने का फैसला किया है। पशु संसाधन विकास विभाग के निदेशक शशि कुमार ने बताया कि पूरे दस किलोमीटर के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। वहीं एक किलोमीटर के क्षेत्र में सभी सुअरों को मार दिया जाएगा। बता दें, त्रिपुरा के कंचनपुर में 87 सुअरों की जांच की गई थी। इसमें तीन में संक्रमण पाया गया है। इससे पहले मिजोरम में भी सुअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए थे। इंसानों में नहीं फैलता संक्रमण 
राहत वाली बात यह है कि अफ्रीकी स्वाइन फ्लू इंसानों में नहीं फैलता है। हालांकि, सुअरों में यह काफी संक्रामक है। मिजोरम में पिछले पांच महीने में ही 25 हजार सुअरों की मौत हो गई थी। इससे करीब 121 करोड़ का नुकसान हुआ था। मिजोरम का आइजोल सबसे अधिक प्रभावित जिला था। यहां अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 11 हजार से अधिक सुअरों की मौत हुई थी।

Related posts

सोमवार को ये तीन राशि वाले रहें सतर्क!

News Blast

निलंबित विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के उत्तर से संतुष्ट नहीं मध्‍य प्रदेश सरकार, होगी विभागीय जांच

News Blast

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, वैक्सीन से पहले बच्चों के लिए ‘बाल रक्षा किट’ ला रही है सरकार

News Blast

टिप्पणी दें