May 17, 2024 : 4:34 PM
Breaking News
राज्य

हंगामा है क्यों बरपा: मिनटों में विधेयक पारित कराने में पीछे नहीं थी यूपीए, 2006 और 2014 के बीच 18 विधेयक हंगामे में हुए थे पारित

प्रतिभा ज्योति, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: प्रतिभा ज्योति Updated Thu, 12 Aug 2021 04:57 PM IST

सार

विपक्ष के शोर-शराबे और हंगामे के बीच विधेयक पारित कराने के विपक्ष की आलोचना का सरकार ने करारा जवाब दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज कहा  यूपीए सरकार ने 2004-14 के बीच कई विधेयकों को बिना चर्चा के पारित कराया था। साथ ही वर्तमान सरकार ने कहीं ज्यादा विधेयक पेश किए।

जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह – फोटो : PTI

ख़बर सुनें

विस्तार

विपक्ष ने सरकार पर हंगामे और चर्चा के बिना एक के बाद एक विधेयक पारित कराने का आरोप लगाया है। विपक्ष के शोर-शराबे और हंगामे के बीच विधेयक पारित कराने के विपक्ष की आलोचना का सरकार ने करारा जवाब दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमारे बारे में यह कहा जा रहा है कि हमने बिना चर्चा के बिल पास कराए हैं। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए के सत्ता में होने पर दर्जनों विधेयक समान परिस्थितियों में और बिना बहस के पारित किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार में 2004-14 के बीच कई बिलों को बिना चर्चा के पास कराया गया। इसमें आंध्र प्रदेश का विभाजन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने विधेयकों पर चर्चा करने की कोशिश की, विपक्ष ने करने नहीं दिया। संसद का मूल काम ही कानून बनाना है। हम वही कर रहे हैं। यूपीए सरकार ये सब करना ही नहीं चाहती थी। 

विज्ञापन

सरकार की बात में कितनी सच्चाई 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2006 और 2014 के बीच लोकसभा में 18 विधेयकों को हंगामों के बीच पारित कराया था। 

कब पारित हुए

2006 – दो 
2007 – ग्यारह 
2010  – तीन 
2011 – एक
2014 – एक

तो इस तरह 2006 से 2014 के बीच यूपीए सरकार ने कुल 18 विधेयक पारित किए। 

कितने मिनट में पारित हुए थे

दो- दो केवल एक मिनट में 
तीन- तीन दो मिनट में
चार- चार तीन मिनट में
चार- चार मिनट में चार
एक-  बारह मिनट में एक
एक-  चौदह मिनट में एक 

विज्ञापन

Related posts

MP News: गदर-2 का ऐसा जुनून, घरवालों को बिना बताए फिल्म देखने 170 KM दूर पहुंच गई तीन बच्चियां, परिजन हैरान

News Blast

भविष्य में कोरोना हो जाएगा मामूली सर्दी-जुकाम वाला वायरस, अध्ययन में हुआ खुलासा

Admin

उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत के बाद किसकी खुलेगी किस्मत? धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे

News Blast

टिप्पणी दें