May 17, 2024 : 7:28 AM
Breaking News
राज्य

IND vs ENG LIVE Score: भारत का स्कोर 50 के करीब, रोहित-राहुल क्रीज पर

विज्ञापन

05:23 PM, 12-Aug-2021

बारिश के कारण मैच रुका,

 बारिश के कारण मैच रुका, भारत का स्कोर 46/0

05:13 PM, 12-Aug-2021

बारिश के चलते सेशन में बदलाव

  • पहला सेशन -4 बजे से 6 बजे तक
  • दूसरा सेशन- 6.40 से 8.40 बजे तक
  • तीसरा सेशन- 9 से रात के 11 बजे तक

नोट- समय भारत के मुताबिक

05:03 PM, 12-Aug-2021

ड्रिंक्स तक भारत का स्कोर 38/0

ड्रिंक्स तक भारत का स्कोर 38/0. 15 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 29 और केएल राहुल 8 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें कि रोहित ने 15वें ओवर में ताबड़तोड़ चार चौके लगाए।

04:57 PM, 12-Aug-2021

14 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 22/0

14 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 22/0. रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04:29 PM, 12-Aug-2021

सात ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 8/0

सात ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 8/0. रोहित शर्मा 5 और केएल राहुल 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

04:01 PM, 12-Aug-2021

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन कर रहे हैं।

03:56 PM, 12-Aug-2021

चार बजे से शुरू होगा मैच

चार बजे से मैच शुरू होगा।

03:48 PM, 12-Aug-2021

लॉर्ड्स में बारिश से मैच में देरी

लॉर्ड्स में बारिश फिर से शुरू हो गई है, जिस कारण मैच में देरी हो रही है। भारतीय समय के मुताबकि, तीन बजकर 45 मिनट मैच शुरू हो जाना था लेकिन बारिश के कारण इसमें दोरी हो रही है।

03:36 PM, 12-Aug-2021

कोहली-पुजारा पर खास नजर

भारत बारिश के कारण ड्रॉ छूटे पहले टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में था लेकिन उसका पहली पारी का 278 रन का स्कोर अपेक्षानुरूप नहीं था। भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नाकाम रहे थे। यह नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे के मेलबर्न में लगाए गए शतक को छोड़ दिया जाए तो ये तीनों पिछले दो वर्षों से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। कोहली और पुजारा इस बीच अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाए हैं।

03:30 PM, 12-Aug-2021

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोम सिबले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

03:28 PM, 12-Aug-2021

टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

03:21 PM, 12-Aug-2021

लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं जबकि भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। डैन लॉरेंस, जैक क्राउले और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मोईन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया है।

03:18 PM, 12-Aug-2021

तीन बजकर 20 मिनट पर होगा टॉस

तीन बजकर 20 मिनट पर होगा टॉस और तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मुकाबला
 

03:04 PM, 12-Aug-2021

लॉर्ड्स में हो रही झमाझम बारिश

लॉर्ड्स में झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण टॉस में देरी हो सकती है। भारतीय समय के मुताबिक तीन बजकर 20 मिनट पर टॉस होने की संभावना है।
 

 

02:57 PM, 12-Aug-2021

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट रहा था ड्रॉ

नॉटिंघम में दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत चल रही इस सीरीज में दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए। हालांकि यह मैच टीम इंडिया की मुट्ठी में था और आखिरी दिन उसे जीत के लिए महज 157 रनों की दरकार थी, लेकिन लगातार बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

Related posts

महाराष्ट्र में टीकाकरण : 60 वर्ष की आयु के लोगों व गंभीर बीमारों को टीके लगाने के लिए वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक

Admin

हवा जहरीली; जारी हुआ निर्देश- घरों से बाहर न निकलें ये लोग!

News Blast

बदलाव: अब हफ्ते में सातों दिन काम करेगा शिक्षा मंत्रालय, शनिवार और रविवार को भी नहीं होगी छुट्टी

News Blast

टिप्पणी दें