May 12, 2024 : 11:34 PM
Breaking News
MP UP ,CG

UP के 31 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट:बाढ़ से घिरे पूर्वांचल में सबसे ज्यादा वर्षा के आसार, लखनऊ समेत पूरे अवध में सुबह से हो रही बूंदाबांदी

लखनऊ8 घंटे पहले

राजधानी लखनऊ समेत पूरे अवध क्षेत्र में सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। 14 अगस्त के बाद बारिश के कमजोर पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। बुधवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 13.1 मिमी औसत बरसात हुई जो सामान्य वर्षा 8.5 मिमी के अनुमान से 154% अधिक है। आज पूवी यूपी समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

23 जिलों के 1243 गांव बाढ़ की चपेट में, 5 लाख 46 हजार लोग प्रभावित
23 जिलों के 1243 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदियों में बढ़ते जलस्तर और बारिश की वजह से 5,46, 049 लोग इससे प्रभावित हैं। यूपी में सबसे ज्यादा जलभराव से मिर्जापुर जिले में 160 आबादी क्षेत्र चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के 72 गांव ऐसे हैं, जहां पर सबसे ज्यादा कटान हो रही हैं। इस दौरान अभी तक 536 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया जा चुका है।

लखीमपुर में सबसे अधिक रही उमस

बारिश होने के बाद भी कई जगह उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बीते 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस लखीमपुर खीरी में रिकॉर्ड किया गया, वहीं सबसे कम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस (चुर्क) सोनभद्र में दर्ज किया गया।

लखनऊ में सुबह 7 बजे के बाद बारिश मध्यम पड़ गई है। हालांकि, बूंदाबांदी जारी है।

लखनऊ में सुबह 7 बजे के बाद बारिश मध्यम पड़ गई है। हालांकि, बूंदाबांदी जारी है।

मानसून ने दिखाई मेहरबानी

1 जून से अब तक 452.2 एमएम औसत बरसात प्रदेश में हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा 452.7 मिमी के सापेक्ष 100% है। प्रदेश में अब तक हुई वर्षा के आधार पर जिलेवार डिटेल में 120% से अधिक 11 जिलों में पानी गिर चुका है।

लखनऊ में बारिश के बीच पॉलीथिन के सहारे भींगने से बचने की कोशिश करता व्यक्ति।

लखनऊ में बारिश के बीच पॉलीथिन के सहारे भींगने से बचने की कोशिश करता व्यक्ति।

11 जिलों में एक दिन में हुई 25 मिमी या उससे ज्यादा बारिश

जनपद बारिश (मिमी. में)
प्रयागराज 103.2
चित्रकूट 87.2
कौशांबी 83.5
प्रतापगढ़ 81
बस्ती 66.6
गोंडा 30.9
सुल्तानपुर 30.9
श्रावस्ती 30.1
रायबरेली 29.3
फतेहपुर 26
लखनऊ 26
वाराणसी में बारिश से गंगा नदी में आए उफान के कारण नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है।

वाराणसी में बारिश से गंगा नदी में आए उफान के कारण नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है।

31 जिलों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, कौशांबी, सोनभद्र, बाराबंकी, सीतापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, मऊ, कुशीनगर, गाजीपुर, पीलीभीत, बहराइच जिले में बारिश हो सकती है।

लखनऊ में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम में नमी की वजह से धुंध छाई है।

लखनऊ में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम में नमी की वजह से धुंध छाई है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Meerut Coronavirus Cases Latest Updates । Pediatric ICU In 31 Private Hospitals In Meerut Uttar Pradesh | मेरठ के 31 प्राइवेट अस्पतालों में पीडियाट्रिक ICU; मेडिकल कॉलेज में होगी इंटरनेशनल मेडिकल सुविधा

Admin

सिरफिरे पर 10 हजार का इनाम घोषित: सड़कों पर आतंक फैलाने वाले भाजपा नेता के बेटा 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर; 10 थानों की पुलिस सिरफिरे की तलाश में

Admin

आग का तांडव: टिम्बर मार्केट में लगी आग 5 घंटे में पाया गया पाबू , 18 पानी के टेंकरों से बुझाई आग

Admin

टिप्पणी दें