May 1, 2024 : 12:01 PM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड टीम में मोइन अली की वापसी:बल्लेबाजी में मजबूती देने के साथ-साथ स्पिनर की कमी भी पूरी करेंगे मोइन, भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • 12 England Players Announced For The Second Test Against India Not A Single Spinner Played In The First Test

लंदन2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
मोइन अली ने भारत के खिलाफ अब तक 673 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

मोइन अली ने भारत के खिलाफ अब तक 673 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी हुई है। भारत के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए मोइन को इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनाया गया है। गौरतलब है कि नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ऐसे में मोइन अली की वापसी से टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा। इसके अलावा वे बतौर ऑफ स्पिनर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मोइन ने अपना अंतिम टेस्ट इसी साल फरवरी में भारत के खिलाफ ही खेला था। लेकिन, मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी अली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था और भारत के खिलाफ चुनी गई पहले दो मैचों की टीम में भी पहले उनका नाम शामिल नहीं था। हालांकि, अब लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उनको टीम में जगह मिल गई है।

लॉर्ड्स में रहा है शानदार प्रदर्शन
लॉर्ड्स में 34 वर्षीय ऑलराउंडर मोइन का रिकॉर्ड दमदार है। लॉर्ड्स में खेले 9 टेस्ट मैचों में उऩ्होंने 25.18 की औसत के साथ 428 रन बनाए हैं। 17 पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो मोइन अली ने लॉर्ड्स में खेले 9 टेस्ट मैचों में 32.67 की औसत के साथ 24 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 6/53 का रहा है।

भारत के खिलाफ खेलना है पसंद
61 टेस्ट मैच खेल चुके मोइन अली को भारत के खिलाफ खेलना खासा पसंद आता है। टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 32 की औसत के साथ 673 रन और लगभग 32 की ही औसत के साथ 49 विकेट चटकाए हैं। 2014 में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, तब भारत की हार का सबसे बड़ा कारण मोइन अली ही रहे थे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए 19 विकेट हासिल किए थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पू्र्व कप्तान अजीत पाल बोले- बलबीर सिंह कभी गुस्सा नहीं होते थे, उनके मैनेजर रहते हम पहली बार पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बने थे

News Blast

ट्विटर पर ट्रेंड हुई धोनी के रिटायरमेंट की खबरें, साक्षी ने कहा- यह अफवाह, लॉकडाउन में लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो गया

News Blast

आईओसी प्रमुख बोले- टोक्यो ओलिंपिक के लिए 2021 ही आखिरी विकल्प, इसे और आगे नहीं बढ़ा सकते

News Blast

टिप्पणी दें