April 18, 2024 : 1:26 PM
Breaking News
खेल

द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त:BCCI ने NCA हेड के लिए आवेदन मांगे, राहुल द्रविड़ फिर से पेश कर सकते हैं दावा

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल द्रविड़ का एनसीए के साथ दो सालों का कार्यकाल समाप्त - Dainik Bhaskar

राहुल द्रविड़ का एनसीए के साथ दो सालों का कार्यकाल समाप्त

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और एनसीए अध्यक्ष राहुल द्रविड़ का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साथ दो सालों का क्रार्यकाल अब समाप्त हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एनसीए के नए अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए राहुल द्रविड़ एक बार फिर से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2019 में संभाली थी कमान

टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने और राष्ट्रीय खिलाड़ियों का पूल तैयार करने के लिए राहुल द्रविड़ को जुलाई साल 2019 में एनसीए के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने बतौर हेड कोच भारत की अंडर-19 और इंडिया ए की टीमों को खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया था।

जब भारतीय टीम ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता था, तब द्रविड़ ही टीम के हेड कोच थे।

15 अगस्त तक भेज सकते हैं आवेदन

राहुल द्रविड़ के एनसीए के साथ कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं और आवेदन भरने की अंतिम तारीख 15 अगस्त (रात 11.59 बजे) तक की है। माना जा रहा है कि द्रविड़ एक बार फिर से अगले दो सालों के लिए इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते है, लेकिन टी20 विश्व कप के बाद नवंबर 2021 में रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और ऐसी संभावना है कि द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बनें। चाहे जो भी हो वह इस प्रणाली का अहम हिस्सा बने रहेंगे।’’

श्रीलंका दौरे पर बने थे मुख्य कोच

हाल ही में भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में जब श्रीलंका के दौरे पर गई थी, उस टीम के साथ हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ ही नजर आए थे। टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय 2-1 से जीती, हालांकि टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से मिली हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीलंका में छह मैचों के समापन के बाद, उनसे भारत के मुख्य कोच बनने के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर फिलहाल अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखायी है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बहुत आगे के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे मजा आ रहा है।’’

सामने आया बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक, ‘‘एनसीए क्रिकेट प्रमुख अकादमी में क्रिकेट कोचिंग के सभी कार्यक्रमों के संचालन के लिए समग्र रूप से जिम्मेदार होगा। वह अकादमी में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की तैयारी, विकास और प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘वह पुरुष और महिला खिलाड़ी विकास कार्यक्रमों के तहत एनसीए में भेजे जाने वाले उभरते और युवा क्रिकेटरों के विकास के लिए जिम्मेदार होंगे।‘’

खबरें और भी हैं…

Related posts

क्रिकेट के सुपर फैन सुधीर गौतम बोले- अनुमति नहीं मिली तो सचिन से मदद मांगेंगे; वन टीम वन ड्रीम ने कहा- हॉकी खिलाड़ी घरेलू दर्शकों का सपोर्ट खो देंगे

News Blast

मैदान पर उतरे दुनिया के नंबर-1 पैरा जैवलिन थ्रोअर सुंदर, क्रिकेट की ट्रेनिंग 1-2 दिन में

News Blast

पहलवान सागर मर्डस केस: जेल में मना सुशील का बर्थडे; सुशील कुमार के चार साथी भी गिरफ्तार

Admin

टिप्पणी दें