May 14, 2024 : 2:18 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

उपासना:सावन माह में अपने घर पर ही सरल स्टेप्स में कर सकते हैं शिव पूजा

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Sawan Month Puja Vidhi, Significance Of Sawan In Hindi, Shiv Puja Vidhi, How To Worship To Lord Shiva In Hindi

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • शिवजी का प्रिय माह है सावन, इन दिनों में पूजा करने से दूर होते हैं नकारात्मक विचार

अभी शिवजी का प्रिय माह सावन चल रहा है। ये महीना 22 अगस्त तक चलेगा। इन दिनों में की गई शिव पूजा मन शांत होता है, नकारात्मक विचार दूर होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवजी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। अगर कोई भक्त सच्चे मन से शिवलिंग पर एक लोटा पानी भी रोज चढ़ाता है तो उसने भगवान की कृपा मिल सकती है। यहां जानिए शिव पूजा की सरल स्टेप्स, इन स्टेप्स की मदद से हम घर पर ही आसानी से शिव पूजा कर सकते हैं…

रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद घर के मंदिर में शिव पूजा करने का संकल्प लें।

मंदिर में पूजा करने की व्यवस्था करें। पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा।

सबसे पहले श्री गणेश का ध्यान करें और पूजा की शुरुआत करें। गणेशजी को स्नान कराएं। हार-फूल प्रसाद आदि पूजन सामग्री चढ़ाएं।

गणेश पूजा के बाद शुद्ध जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाएं और शिवलिंग का अभिषेक करें।

दूध, दही, घी, शहद और शक्कर मिलाकर पंचामृत बनाएं। पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।

पंचामृत के बाद साफ जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर चंदन, फूल, बिल्वपत्र, धतूरा, सुगंधित सामग्री और मौसमी फल चढ़ाएं।

गणेशजी और देवी पार्वती की भी पूजा जरूर करें। इन्हें भी वस्त्र, फूल और अन्य पूजन सामग्री चढ़ाएं।

धूप-दीप जलाएं। मिठाई का भोग लगाएं।

ऊँ गं गणपतयै नम:, ऊँ नम: शिवाय, ऊँ गौर्ये नम: मंत्र का जाप करें।

कर्पूर जलाकर आरती करें। इसके बाद भगवान से पूजा में हुई जानी-अनजानी भूल के लिए क्षमा मांगे।

पूजा के बाद प्रसाद अन्य भक्तों को दें और खुद भी लें। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार धन और अनाज का दान जरूर करें।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बुखार से शुरू वायरस का संक्रमण पैरों तक पहुंचा, नए मामलों में अंगूठे में घाव समेत कई नए लक्षण सामने आए

News Blast

ज्योतिष ग्रंथों में बताया गया है कि ऐसा मेन गेट शुभ होता है, जो लकड़ी का बना हो और अंदर की तरफ खुलता हो

News Blast

स्किन कैंसर को खत्म करेगा बैंडेज, मैग्नेटिक नैनोफायबर्स वाला यह बैंडेज गर्माहट देकर कैंसर कोशिकाओं का इलाज करता है

News Blast

टिप्पणी दें