May 15, 2024 : 8:22 AM
Breaking News
MP UP ,CG

10 हजार का पड़ा पिज्जा:ऑनलाइन बुक किया था पिज्जा, 199 का पैमेंट फेल होने पर कस्टमर केयर को किया कॉल, CASH BACK के लिए लिंक भेजी, ठग गए 10 हजार

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Pizza Was Booked Online, Called Customer Care After Payment Of 199 Failed, Sent Link For CASH BACK, Cheated 10 Thousand

ग्वालियर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो

  • साइबर सेल में की शिकायत

ग्वालियर एक युवक को पिज्जा पार्टी कुछ महंगी पड़ गई। ऑनलाइन ऑर्डर कर 199 रुपए का पिज्जा मंगाया था जो लगभग 10 हजार रुपए का पड़ा। हुआ ये था कि युवक ने बच्चों के लिए पिज्जा ऑर्डर किया। अपने ई-वॉलेट से 199 रुपए पैमेंट किया। काफी देर तक पिज्जा नहीं आया तो कॉल करने पर पता लगा कि उनका पैमेंट फेल हो जाने से ऑर्डर कैंसल हो गया।

इसके बाद इंटरनेट से उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर निकालकर पैमेंट वापसी के लिए कॉल किया। वहां से एक लिंक भेजी। लिंक ओपन करते ही खाते 10 हजार रुपए निकल गए। घटना एक दिन पहले की है। पीड़ित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।

ऑनलाइन पिज्जा पड़ा महंगा, CASH BACK के चक्कर में 10 हजार रुपए ठगा गए

ऑनलाइन पिज्जा पड़ा महंगा, CASH BACK के चक्कर में 10 हजार रुपए ठगा गए

थाटीपुर सुरेश नगर निवासी सोमेश सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। बुधवार को घर पर बच्चे का जन्मदिन था। उन्होंने उसके लिए ऑनलाइन पिज्जा बुक किया था। मीडियम साइज का चीज पिज्जा 199 रुपए का पड़ा था। इसका भुगतान सोमेश ने अपने ई-वॉलेट से किया था। उस समय तो पैमेंट हो गया था और रुपए भी उनके खाते से कट गए थे। पर कुछ देर बाद जब पिज्जा सर्विस को कॉल किया तो पता लगा कि पैमेंट फेल होने के कारण उनका पिज्जा बुक ही नहीं हुआ। इस पर वह काफी नाराज हुए। फिर उन्होंने अपने 199 रुपए का भुगतान वापस पाने के लिए इंटरनेट से ई-वॉलेट कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला। इंटरनेट से उनको फेक नंबर मिला। इस पर कॉल करने पर एक युवती ने बात की। युवती ने बताया कि यह मामूली बात है अभी उनका एक ऑफिसर कॉल लगाकर लिंक देगा उस को ओपन करते ही CASH BACK हो जाएगा।

कुछ देर बाद कॉल आया, खाते से निकले रुपए

  • करीब 5 मिनट बाद एक कॉल आया। सोमेश सिंह को बताया गया कि उनके खाते से कट हुए कैश को वापस करने के लिए उनको लिंक भेजी जा रही है। इसके बाद उनको एक लिंक मिली। लिंक को ओपन करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल ठीक हुआ, लेकिन तब तक खाते 10 हजार रुपए निकल चुके थे। इसके बाद जिस नंबर से कॉल आया था उस पर वापस कॉल किया गया। पर इस बार कॉल रिसीव ही नहीं हुआ। सोमेश को समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हुई है। वह सीधे साइबर सेल पहुंचे और मामले की सूचना दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related posts

यह है 3 लाख का इंदौरी शहद, VIDEO:रानी मधुमक्खी के खाने से तैयार होता है, देखने और स्वाद में दही जैसा; अमेरिका और गल्फ कंट्री में भारी डिमांड

News Blast

UP में ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल:कहा- BJP नेताओं की बहन-बेटियां मुसलमानों के घर ब्याही हैं, DNA तो एक होगा ही; संघ प्रमुख ने कहा था- हर भारतीय का DNA एक है

News Blast

कोविड वॉर्ड में शराब पीकर डॉक्टर का हंगामा; पुलिस एल्कोहल टेस्ट कराने पहुंची तो बोला- क्या चेक कराऊं…

News Blast

टिप्पणी दें