May 27, 2024 : 7:33 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

चोरी व लूट गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार:हाईवे के आसपास लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से पलक झपकते ही हो जाते थे गायब, कहां और किधर भागना है इसका पूरा प्लान इनके पास रहता

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • After Carrying Out The Robbery Incident Around The Highway, The Bike Used To Disappear In The Blink Of An Eye, The Whole Plan Of Where And Where To Run Away Was With Them.

फरीदाबाद17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी और उनसे बरामद सामान। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी और उनसे बरामद सामान।

  • आरोपियों से 8 लैपटॉप, 80 हजार रुपए, वारदात में प्रयोग एफजेड मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद। 6 दिन के रिमांड के बाद सभी आरोपी जेल भेज दिए गए।

पुलिस ने करीब एक साल से चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल व साहिल दोनों सगे भाई हैं। ये पल्ला क्षेत्र में रहते हैं। जबकि रूबन दिल्ली का रहने वाला है। 6 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान इनसे कई वारदातों का खुलासा हुआ। इनसे 11 लूट व चोरी के मामलों में सामान की बरामदगी की गई। तीनों नशा व अय्याशी के लिए वारदातें करते थे। आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल के अनुसार तीनों आरोपियों को पल्ला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। ये यहां लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। आरोपी बहुत ही शातिर हैं। इनके खिलाफ लूट व चोरी के 11 केस फरीदाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनके कब्जे से 8 लैपटॉप, 80 हजार रुपए, वारदात में प्रयोग एफजेड बाइक व स्कूटी बरामद हुई है। चोरी व लूट इनका पेशा है। विशाल इस गैंग का मुखिया है जो वारदात की योजना बनाता है। इसके बाद तीनों आरोपी मिलकर अंजाम देते। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी बहुत ही अनोखा तरीका अपनाते थे। हाईवे के आसपास के क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देकर भागने का पूरा प्लान इनके पास होता था। वारदात के दौरान एक आरोपी स्कूटी लेकर आसपास निगरानी रखता और किसी के आने पर तुरंत साथियों को इसकी सूचना देता। इनके पास एफजेड बाइक होती थी। इसका पिकअप बहुत अधिक होता है। इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद ये पलक झपकते ही इससे गायब हो जाते थे। आरोपी सुनसान रास्ते पर चल रहे वाहनों को रोकने के लिए कई तरीके अपनाते। वाहन चालक को टायर पंचर की बात कहकर उसे रुकवाते या उसके गाड़ी के शीशे पर तेल छिड़क देते या सुनसान जगह पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान पलभर में आरोपी गायब कर देते थे। आरोपी इसी तरह की वारदात करने की फिराक में थे, तभी क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिल गई। उसने इन्हें दबोच लिया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मोदी ने बुल्गारिया के पीएम पर लगे जुर्माने से मास्क की अहमियत समझाई, कहा- नियमों से ऊपर कोई भी नहीं

News Blast

Bhopal: स्पा सेंटर से दो नाबालिग सहित पांच लड़कियां गिरफ्तार, नागालैंड की युवतियों से कराया जा रहा देह व्यापार

News Blast

भास्कर खास: दिल्ली आईआईटी की छात्रों को राहत; 1 अगस्त से छात्रावास खोलेगी, स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद

Admin

टिप्पणी दें