May 13, 2024 : 1:09 AM
Breaking News
राज्य

Monsoon Session live: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, कोरोना, पेगासस पर चर्चा की मांग

विज्ञापन

11:17 AM, 30-Jul-2021

हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने मुझे “बिहारी गुंडा” कहा।  बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, हमारे लिए गर्व की बात है। यह विभाजनकारी राजनीति है।

11:17 AM, 30-Jul-2021

लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 

11:13 AM, 30-Jul-2021

मुक्केबाज लवलीना को खेल मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आएं। देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं। 

11:04 AM, 30-Jul-2021

सरकार चर्चा को तैयार- प्रह्लाद जोशी

लोकसभा में हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार हर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस पेगासस जासूसी कांड पर जांच कराने की मांग कर रही है। 

10:56 AM, 30-Jul-2021

दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोरोना, महंगाई और पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्षी सांसद चर्चा की मांग कर रहे हैं। 

10:55 AM, 30-Jul-2021

कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

10:49 AM, 30-Jul-2021

विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक

संसद शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक चल रही है। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के सांसद शामिल हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बैठक हो रही है। खड़गे ने कहा कि सदन में सभी विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। उसके बाद कई सारे अन्य मुद्दे हमारे सामने हैं। पेगासस कांड राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए हम इस पर संसद में बहस चाह रहे हैं। 

 

 

10:34 AM, 30-Jul-2021

मानसून सत्र: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, कोरोना, पेगासस पर चर्चा की मांग

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में अब तक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है। वहीं लोकसभा में कोरोना के मुद्दे पर आज चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष ऑक्सीजन-वैक्सीनेशन कमी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।  

ऐसे में आज भी हंगामे के आसार हैं।  विपक्ष दलों के नेताओं का आरोप है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है, वहीं सरकार का दावा है कि वह किसी भी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है।  वहीं, भारी हंगामे के बीच कल लोकसभा में दो बिल पास हो गए। 

Related posts

एल्गार परिषद केस: स्टैन स्वामी को जमानत देने से एनआईए अदालत ने किया इनकार

Admin

सरकारी समिति के वैज्ञानिक की राय: कोविड की तीसरी लहर में दूसरी लहर की तुलना में आधे मामले सामने आ सकते हैं

News Blast

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में मनाई दीपावली, सेना व आईटीबीपी के जवानों से की मुलाकात

Admin

टिप्पणी दें