May 22, 2024 : 6:35 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Tips: फोन के टूटने या फिर खोने पर मिस हो गए हैं Contacts तो ऐसे दोबारा करें हासिल

फोन के टूट जाने या फिर खो जाने के बाद सबसे ज्यादा दुख होता है वह हैं हमारे कॉन्टैक्ट्स, क्योंकि कई कॉन्टैक्ट्स ऐसे होते हैं, जो जल्दी से वापस नहीं आते हैं और उनके खो जाने के बाद काफी अफसोस होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन के टूट जाने या फिर खो जाने के बाद भी हम कॉन्टैक्ट्स को फिर से हासिल किए जा सकते हैं. जी हां, ये बिल्कुल मुमकिन है. आज हम आपको बताएंगे कि कॉन्टैक्ट्स मिस हो जाने पर उन्हें कैसे दोबारा हासिल किया जा सकता है.

ऐसे दोबारा हासिल करें कॉन्टैक्ट्स 

अगर आपके फोन में Gmail नहीं है तो सबसे पहले Gmail डाउनलोड करें.
अब Gmail में लॉग इन करें और 
इतना करने के बाद आपको लेफ्ट साइड Google Apps के नीचे Contacts और Celendar का ऑप्शन नजर आएगा.
यहां आपको Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां अपने सारे कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे.
यहां से आप अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं.
हालांकि इसके लिए आपके कॉन्टैक्ट्स का Gmail से सिंक होना जरूरी है. 

ऐसे Gmail से सिंक करें कॉन्टैक्ट्स

सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं.
यहां Contact Backup को ऑन करें.
Settings में Account and Sync ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपने Gmail अकाउंट को एक्टिवेट करें.
इसके बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली Gmail पर सिंक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Smartphone Tips: चोरी हो गया है फोन तो न हों परेशान! ऐसे डिलीट करें उसमें मौजूद डेटा

Work from home के दौरान लैपटॉप हो रहा है हैंग तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

Related posts

इस हफ्ते पूरा होगा एपल-सैमसंग और वीवो के महंगे फोन खरीदने का सपना, मिल रहा है 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट; पल्सर पर भी भारी डिस्काउंट

News Blast

OTT कंटेंट की बढ़ी डिमांड:हर भारतीय वीडियो के लिए रोजाना 18 रुपए खर्च कर रहा, भारत में 2030 तक 10 लाख करोड़ रुपए का होगा मार्केट

News Blast

Which Phone Up To 25 Thousand Rupees Will Be Best For You, Know Here

Admin

टिप्पणी दें